बाल बाल बचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।(Chief Minister Nitish Kumar left childless)
बिहार।पटना।नालंदा में आज दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन संवाद के दौरान धमाका हुआ।एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार युवक ने जन संवाद कार्यक्रम में उपस्तिथ सीएम नीतीश कुमार से महज 15 से 18 फीट की दूरी पर धमाका किया है । गनीमत रही कि धमाका के लिए उसने पटाखे का इस्तेमाल किया।(Chief Minister Nitish Kumar left childless)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

धमाके से सभा का कार्पेट जल गया है,इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई।(Mokama Online)
धमाके से सभा का कार्पेट जल गया है।इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई।सभा में लोग इधर उधर भागने लगे।लोगों को लगा कि मुख्यमंत्री के ऊपर फायरिंग हो रही है।बाद में पटाखा फोड़ने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है।(Chief Minister Nitish Kumar left childless)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
गिरफ्तार युवक की पहचान 22 वर्षीय शुभम आदित्य कर रूप में हुई है।(Mokama Online)
गिरफ्तार युवक की पहचान 22 वर्षीय शुभम आदित्य कर रूप में हुई है।यह युवक नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी शुभम आदित्य है।पुलिस की हिरासत में उसके पास पटाखा और माचिस मिला है।आज मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले पावापुरी गये हुए थे। पावापुरी से सिलाव होते हुए उन्हें राजगीर जाना है। इसी क्रम में सिलाव गाँधी उच्च विद्यालय में यह घटना हुई। नितीश कुमार पंडाल में बैठे लगभग तीन सौ लोगों से मिलकर उनका आवेदन ले रहे थे।(Chief Minister Nitish Kumar left childless)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।