माँ दुर्गा के अनन्य भक्त चंद्रशेखर सिंह को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित ।(Chandrashekhar Singh an ardent devotee of Durga was honored by giving a garment)
बिहार।पटना।मोकामा। सकरवार टोला निवासी चन्द्रशेखर सिंह 60 सालों से वार्ड नं 16 में अवस्तिथ बड़ी दुर्गा स्थान के माँ दुर्गा की सेवा कर रहे हैं। हर साल नवरात्रि के अवसर पर होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव में चन्द्रशेखर सिंह बड़ी जिममेदारी के साथ माँ की सेवा करते आ रहे हैं। तलवारबाजी में निपुण चन्द्रशेखर सिंह आज इस उम्र में भी पूरे जोश से महावीर दल का हिस्सा बनते हैं। उनकी तलवारबाजी और लाठी भांजने की कला को देख लोग दांतों तले उँगली दबा लेते हैं। (Chandrashekhar Singh an ardent devotee of Durga was honored by giving a garment)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

चन्द्रशेखर बाबू उम्र के इस पड़ाव में भी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। (Mokama Online)
आज सुरेंदर बाबू के बंगला पर विद्यासागर सिंह, नवल सिंह, संजय कुमार सिंह, डॉ आशुतोष कुमार आर्य, अशोक कुमार सिंह, सुजीत कुमार ,चंदन कुमार, टीपू कुमार सहित कई स्थानीय ग्रामीणों ने चन्द्रशेखर सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय कुमार सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर सिंह माँ दुर्गा के परम भक्त हैं वह 60 सालों से लगातार माँ दुर्गा की सेवा करते आ रहे हैं।सुजीत कुमार ने बताया कि चन्द्रशेखर बाबू उम्र के इस पड़ाव में भी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। डॉ आशुतोष कुमार आर्य ने बताया कि चन्द्रशेखर बाबू अपने जमाने के सबसे बेहतरीन तलबारबाज़ थे।(Chandrashekhar Singh an ardent devotee of Durga was honored by giving a garment)
वार्ड नं 16 में अवस्तिथ माँ दुर्गा के मंदिर में 150 साल से ज्यादा समय से पूजा की जा रही है। (Mokama Online)
ज्ञात हो कि वार्ड नं 16 में अवस्तिथ माँ दुर्गा के मंदिर में 150 साल से ज्यादा समय से पूजा की जा रही है। आश्विन नवरात्रि में यँहा दुर्गा पूजा महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।माँ की महिमा इतनी बड़ी है कि दूर दूर से श्रद्धालु माँ के दर्शन और पूजा पाठ के लिए आते हैं।आज चैती नवरात्रि की अष्टमी है आज माँ महागौरी की पूजा की जाती है । इस अवसर पर दुर्गाभक्त चन्द्रशेखर बाबू को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।(Chandrashekhar Singh an ardent devotee of Durga was honored by giving a garment)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।