सर्दी की समाप्ति और ग्रीष्म ऋतू की आगाज पर होती है चैत्र नवरात्रि. दो ऋतू के मिलन के अवसर पर जब पेड़ों पर नये नये पत्ते हरयाली से वातावरण को मनमोहक कर देते हैं .आम और लीची के मंजर से माहौल मादक और खुश्नुमा हो उठता है.येसे पवित्र वातावरण में शक्ति और उर्जा की दैवी माँ दुर्गा की आराधना की जाती है . चैत्र शुक्ल पक्ष प्रथमा से प्रारंभ होती है माँ दुर्गा पूजा और रामनवमी के पावन पर्व पर पूजा की समाप्ति होती है .पुरे भारत में यह त्यौहार अलग अलग नामों से मनाया जाता है . महाराष्ट्र में यह गुड़ी पडवा से शुरू होती है, जबकि आंध्र प्रदेश में, यह उत्सव उगादी से शुरू होता है ।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
इस वर्ष यह चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रेल तक चलेगी .2 अप्रेल को रामनवमी की पूजा होगी