चैती छत पूजा को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने घाट का किया निरीक्षण।
चैती छत पूजा को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने घाट का किया निरीक्षण।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।छठ पूजा बिहार का सबसे मुख्य पर्व है।साल में दो बार मनाये जाने वाले इस महापर्व में श्रद्धा के साथ साथ स्वच्छता का भी ख्याल रखा जाता है।कार्तिक छठ पूजा की तरह ही चैती छठ पूजा भी बहुत धूम धाम से मनाए जाने की परंपरा है।(chaiti chhath puja 2022)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने चैती छठ पर्व के पूर्व घाटों की साफ सफाई, बैरिकेटिंग, रौशनी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।(Mokama Online)
आज मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने चैती छठ पर्व के पूर्व घाटों की साफ सफाई, बैरिकेटिंग, रौशनी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।उन्होंने मोकामा नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत गंगा किनारे छठ घाट की की साफ सफाई, रौशनी की व्यवस्था, बैरिकेटिंग, सूचना केंद्र, चेंजिंग रूम, घाटो का निर्माण कार्य की समीक्षा की।(chaiti chhath puja 2022)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
प्रमुख घाट ब्लॉक घाट, तपस्वी घाट, महादेव स्थान घाट, सूर्यमंदिर घाट, मोकामाघाट का निरीक्षण किया गया, तपस्वी घाट किनारे मोबाइल टॉयलेट का भी व्यवस्था किया जाना है । (Mokama Online)
इस दौरान प्रमुख घाट ब्लॉक घाट, तपस्वी घाट, महादेव स्थान घाट, सूर्यमंदिर घाट, मोकामाघाट का निरीक्षण किया गया, तपस्वी घाट किनारे मोबाइल टॉयलेट का भी व्यवस्था किया जाना है । कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के प्रमुख घाटो को खतरनाक घाट मानते हुए तैयारी की जा रही है। जिसमे रौशनी, साफ सफाई एवं घाट निर्माण पर विशेष जोर दिया जा रहा है ।(chaiti chhath puja 2022)

घाटों पर बैरिकेटिंग का कार्य , चेंजिंग रूम एवं निरीक्षण केन्द्र बनाने का कार्य किया जाना है । (Mokama Online)
घाटों पर बैरिकेटिंग का कार्य , चेंजिंग रूम एवं निरीक्षण केन्द्र बनाने का कार्य किया जाना है इससे सम्बंधित और बेहतर कार्य करने के लिए जल्द ही गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों के साथ भी बैठक आहूत की जाएगी।कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मोकामा नगर वासियों से अपील किया गया कि यह सभी पावन कार्य आमजनो के सहयोग से ही बेहतर हो सकेगा, इसके लिए सभी से सहयोग अपेक्षित है, सभी लोग इस महान पर्व को स्वच्छ तरीके से सौहार्दपूर्ण मनाएं । घाट पर उपस्थित सभी लोग नगर परिषद के कार्य से काफी खुश दिखे।मौके पर प्रधान सहायक, नगर परिषद टीम एवं रौशन कुमार उप सभापति प्रतिनिधि उपस्थित दिखे।(chaiti chhath puja 2022)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।