कल से शुरू हो जाएगा चैती छठ पूजा, गंगा घाट पर चल रही तैयारी।
कल से शुरू हो जाएगा चैती छठ पूजा, गंगा घाट पर चल रही तैयारी।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।कल 5 अप्रैल से सूर्य की उपासना का महापर्व शुरू होने जा रहा है।चैती छठ का यह चार दिवसीय पर्व मंगलवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो जायेगा।पिछले 2 अप्रैल को मोकामा नगर परिषद कार्यालय में चैती छठ पूजा को लेकर प्रबुद्ध जनों की एक बैठक रखी गई थी।बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने गंगा घाट पर बेहतर इंतजाम का भरोषा जताया था।उन्होंने कहा था कि गंगा घाट पर बेरिकेडिंग की जाएगी।(Chaiti Chhath 2022 Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

6 अप्रैल को दिन भर के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण करने बाद 36 घण्टे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा ।(Mokama Online)
6 अप्रैल को दिन भर के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण करने बाद 36 घण्टे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। 7 अप्रैल को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा । 8 अप्रैल को उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देकर यह महापर्व सम्पन्न हो जाएगा।(Chaiti Chhath 2022 Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
चैती छठ पूजा समाप्त होते ही रामनवमी का उत्सव शुरू हो जाएगा । (Mokama Online)
चैती छठ पूजा समाप्त होते ही रामनवमी का उत्सव शुरू हो जाएगा । रामनवमी को लेकर प्रशासन ने सारी व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है।मुस्लिम समुदाय के लोगों का रमदान भी शुरू हो चुका है।दोनों समुदाय के त्योहार एक साथ हैं इसलिए प्रशासन मुस्तैद है।(Chaiti Chhath 2022 Mokama)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।