खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने पहुँचे सभापति और उपसभापति।(Chairman reached to boost morale of the players)
बिहार।पटना।मोकामा।ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देकर युवाओं में नई ऊर्जा का संचार संभव है । यह बात आज श्री कृष्ण मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र पटना द्वारा आयोजित ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मोकामा नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति निलेश कुमार माधव ने कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल को बढ़ावा देकर न केवल युवा स्वस्थ रहेंगे बल्कि इसके साथ साथ राष्ट्र भी स्वस्थ रहेगा उन्होंने मोबाइल के बढ़ते कुप्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि आज युवा वर्ग खेल के प्रति अभिरुचि कम और मोबाइल के प्रति ज्यादा रखते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।(Chairman reached to boost morale of the players)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देकर युवाओं में नई का उर्जा संचार संभव है – निलेश कुमार। (Mokama Online)
इस अवसर पर मोकामा नगर परिषद के नवनिर्वाचित उपसभापति नीतू देवी ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर युवा स्वस्थ रहेंगे तो राष्ट्र भी स्वस्थ रहेगा ।उन्होंने खेलकूद के प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि जब युवा स्वस्थ रहेंगे तभी उनका बौद्धिक विकास भी संभव है उन्होंने युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति की संज्ञा देते हुए कहा कि युवा अपनी शक्ति से दशा और दिशा दोनों को बदल सकते हैं ।(Chairman reached to boost morale of the players )

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
खेलकूद के माध्यम से युवा स्वस्थ रहेंगे – नीतू देवी। (Mokama Online)
इस अवसर पर सभापति एवं उपसभापति द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को पारितोषिक वितरण भी किया गया ।खेलकूद के दौरान वॉलीबॉल कबड्डी ऊंची कूद 400 मीटर का दवा प्ले मार्च आदि कई विधाओं का युवाओं द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।(Chairman reached to boost morale of the players)
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व में ही प्रेमप़काश ( मनोज) अधिवक्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। (Mokama Online)
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व में ही प्रेमप़काश ( मनोज) अधिवक्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहां की आज की प्रसांगिक स्थिति में युवाओं को खेल कूद और शारीरिक अभ्यास की जरूरत है। उन्होंने विशेष तौर पर युवा खिलाड़ियों को अनुशासन का पालन करने पर जोड़ दिया ।(Chairman reached to boost morale of the players)
अनमोल कुमार ने कहा कि पारंपरिक ग्रामीण खेलकूद ना केवल युवाओं को शारीरिक विकास देगा । (Mokama Online)
इस अवसर पर स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने कहा कि पारंपरिक ग्रामीण खेलकूद ना केवल युवाओं को शारीरिक विकास देगा बल्कि इसके साथ-साथ उनका बौद्धिक विकास भी बढ़ेगा। इस अवसर पर खेल प्रेमी शिक्षक राज नंदन सिंह, खिलाड़ियों के लीडर सुदर्शन कुमार ,ओम प्रकाश ,अभिषेक राज और एमडी नौशाद ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया। (Chairman reached to boost morale of the players)
कबड्डी प्रतियोगिता में पंडारक प्रखंड के रैली गांव ने मोकामा और दरियापुर को 52/25 से पराजित किया । (Mokama Online)
कार्यक्रम में लोक मंगलम के सचिव भोला प्रसाद, अधिवक्ता अखिलेश कुमार ,राजेश कुमार ,अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया।कबड्डी प्रतियोगिता में पंडारक प्रखंड के रैली गांव ने मोकामा और दरियापुर को 52/25 से पराजित किया ।वहीं दूसरी ओर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मोकामा के टीम ने मोकामा घाट को 3/1 से पराजित किया। 14 00 मीटर दौड़ में आकाश कुमार प्रथम अजीत कुमार द्वितीय और कौशल कुमार तृतीय स्थान पर रहे।(Chairman reached to boost morale of the players)
इस सम्मान से युवा खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया।(Mokama Online)
ऊंची कूद में अंकित कुमार प्रथम भोला कुमार द्वितीय और कन्हैया कुमार तृतीय स्थान पर रहे ।मोकामा नगर परिषद के सभापति निलेश कुमार माधव और उपसभापति नीलू देवी ने विजेता और उपविजेता टीम को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया। इस सम्मान से युवा खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया। (Chairman reached to boost morale of the players)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।