इंटरमीडिएट में तनुश्री को मिला 94 प्रतिशत अंक, परिजनों में खुशी का माहौल।
इंटरमीडिएट में तनुश्री को मिला 94 प्रतिशत अंक, परिजनों में खुशी का माहौल।(CBSE 12th Result 2022 Mokama Education Insurance)
बिहार।पटना।मोकामा। सीबीएसई ने कल शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया हैं।नोएडा की लड़कियों ने बाजी मारी है।यूपी के बुलंद शहर की रहने वाली तान्या सिंह ने कुल 500 में से 500 अंक प्राप्त किया और टॉपर बनी हैं। तान्या बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। वहीं नोएडा की रहने वाली युवाक्षी विग ने भी 500 अंक प्राप्त कर टॉपर में अपना भी नाम दर्ज कराया है। बता दें कि युवाक्षी अमेटी स्कूल, नोएडा की छात्रा है। इन दोनों छात्राओं ने सभी विषयों में पूरे 100 अंक प्राप्त किया है।(CBSE 12th Result 2022 Mokama Education Insurance)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा की बेटी तनु श्री ने इंटरमीडिएट में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। (Mokama Online)
मोकामा की बेटी तनु श्री ने इंटरमीडिएट में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। परिजनों में खुशी का माहौल है। इस सफलता के बाद तनु श्री के माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान दिखी, वहीं छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक और माता-पिता को दिया है।तनु श्री ने बताया कि उनके दादा जी श्री रामबदन सिंह शिक्षक रहे हैं उनके प्रोत्साहन से उसने यह मुकाम हासिल किया है।तनु श्री की सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।(CBSE 12th Result 2022 Mokama Education Insurance)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
तनु श्री मोकामा के वार्ड नं 14 की रहने वाली है, वह पटना के नोट्रे डेम अकादमी में पढ़ाई कर रही थीं।(Mokama Online)
तनु श्री मोकामा के वार्ड नं 14 की रहने वाली है, वह पटना के नोट्रे डेम अकादमी में पढ़ाई कर रही थीं।तनुश्री के पिता रितेश कुमार कन्हैया ने बताया कि वह शुरुआत से ही एक होनहार विद्यार्थी रही है।अपने दादा श्री रामबदन सिंह के मार्गदर्शन में वह आगे बढ़ती गई और आज इस मुकाम पर पहुँची है।तनुश्री की माँ रंजू सिन्हा अपने बेटी की सफलता पर गदगद दिखीं उन्होंने बताया कि एक बेटी पढ़ती है तो पूरा परिवार पढ़ता है।(CBSE 12th Result 2022 Mokama Education Insurance)
इस बार की 12 वीं परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों में 92.71 फीसदी यानि 13 लाख 30 हजार 662 ही पास हो पाए।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि इस बार की 12 वीं परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों में 92.71 फीसदी यानि 13 लाख 30 हजार 662 ही पास हो पाए।जबकि 14 लाख 35 हजार 366 विद्यार्थियों ने 12 वीं की परीक्षा दी थी।वहीं इस साल 12वीं की परीक्षा में 14 लाख 44 हजार 341 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।(CBSE 12th Result 2022 Mokama Education Insurance)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।