माँ की मौत पर पिता ने त्यागा,10 वीं टॉपर बनी श्रीजा।
माँ की मौत पर पिता ने त्यागा,10 वीं टॉपर बनी श्रीजा।(CBSE 10th Topper Bihar Mokama Education Insurance)
बिहार।पटना।मोकामा।जिस बच्ची ने बचपन में ही माँ को खो दिया, माँ के मरने पर पिता ने त्याग कर दिया हो।नानी ने बड़े जतन से उस बच्ची को पाला पोसा।संघर्षों के वावजूद नाना नानी ने उसकी उचित शिक्षा की व्यवस्था की। आज उस बच्ची ने अपने मेहनत से वो कर दिखाया जो उसके पालनहार को गौरवान्वित कर रहा है।(CBSE 10th Topper Bihar Mokama Education Insurance)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा मराँची की रहने वाली श्रीजा ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में बिहार में टॉप किया है।(Mokama Online)
CBSE ने 10 वीं और 12 वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।मोकामा मराँची की रहने वाली श्रीजा ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में बिहार में टॉप किया है।श्रीजा के बिहार टॉप करने पर उसकी नानी बहुत खुश हैं।श्रीजा पटना के डीएवी बोर्ड कॉलोनी की छात्रा है। उसने इस परीक्षा में 99.4 फीसदी नंबर प्राप्त किये हैं। श्रीजा के दोनों मामाओं चंदन सौरभ और संकेत शेखर ने उन्हें अपने बेटी की तरह पढ़ाया लिखाया है।(CBSE 10th Topper Bihar Mokama Education Insurance)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नाना सुबोध कुमार अपने गांव मरांची मोकामा में ही खेती करते हैं, लेकिन हर तीसरे दिन अपने बच्चों से मिलने पटना आते हैं।(Mokama Online)
नाना सुबोध कुमार अपने गांव मरांची मोकामा में ही खेती करते हैं, लेकिन हर तीसरे दिन अपने बच्चों से मिलने पटना आते हैं।नाना हर तीसरे दिन अपनी नतिनी के किए गांव से दूध लेकर आते है क्योंकि श्रीजा को पैकेट का दूध पसंद नहीं है।श्रीजा ने न कभी ट्यूशन लिया और ना ही कभी कोचिंग करने घर से बाहर गई। श्रीजा भविष्य में साइंस विषय लेकर आईआईटी मद्रास में एडमिशन लेना चाहती है।(CBSE 10th Topper Bihar Mokama Education Insurance)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।