मृतक बच्चों की याद में कैंडल  जलाकर दी जाएगी श्रद्धांजलि, बाजार रहा बंद।

मृतक बच्चों की याद में कैंडल जलाकर दी जाएगी श्रद्धांजलि, बाजार रहा बंद।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।कल दिनांक 13/03/22 को मोकामा के महादेव स्थान गंगा घाट पर तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई थी।आज मोकामा बाजार दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के साथ दिखाई दिया।सुबह से बाजार पूरी तरह बंद था।आज शाम 6:30 बजे कैंडल जलाकर इन सभी मृतक बच्चों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी।मोकामा के तेराहा पर अवस्थित शहीद सुनील सिंह के स्मारक के पास स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कैंडल जलाकर दी जाएगी श्रद्धांजलि।(Candle March In Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Candle March In Mokama
विज्ञापन

महादेव स्थान में तीन बच्चे उस समय डूब गए जब वह गंगा में स्नान कर रहे थे।(Mokama Online)

ज्ञात हो की कल मोकामा के महादेव स्थान में तीन बच्चे उस समय डूब गए जब वह गंगा में स्नान कर रहे थे। मृतक बच्चों की पहचान हर्षराज कुमार उर्फ अभय कुमार पिता गोपाल सिंह, ऋत्विक उर्फ रॉकी पिता स्व अजय कुमार सिंह और सूरज कुमार पिता गणेश कुमार के रूप में हुई थी।डूबने से बाल बाल बचे बच्चों ने बताया की गंगा स्नान के दौरान कुछ बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे तभी हर्षराज उर्फ अभय उन बच्चों को बचाने के लिए कूद पड़ा। दो बच्चों को उसने डूबने से बचाया और जब दो अन्य को डूबने से बचाने लगा तो इसी क्रम में अभय भी डूब गया।(Candle March In Mokama)

Candle March In Mokama
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

अभय का शव गंगा से निकला तब भी वह अपने दोस्त को जोड़ से पकड़े हुआ था।(Mokama Online)

अपनी जान की प्रवाह न करते हुए अभय ने दो दोस्तों को तो बचा लिया पर तीसरे को बचाने के दौरान वह भी डूब गया।जब अभय का शव गंगा से निकला तब भी वह अपने दोस्त को जोड़ से पकड़े हुआ था।मरने वाले सभी बच्चे अपने मां बाप के इकलौते पुत्र थे।गंगा घाट पर इस दुखद घटना के बाद हजारों लोग जुट गए।(Candle March In Mokama)

Candle March In Mokama
विज्ञापन

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की गंगा घाट पर ऐसी भीड़ छठ के सिवा कभी नहीं दिखाई दी थी।(Mokama Online)

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की गंगा घाट पर ऐसी भीड़ छठ के सिवा कभी नहीं दिखाई दी थी।जिसने भी इस दुखद घटना के बारे में सुना वह गंगा घाट पहुंच गया।(Candle March In Mokama)

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!