वोट के साथ चुनाव खर्च मांग रहा प्रत्याशी। ( Candidate seeking election expenses along with votes Mokama Online News)
बिहार।पटना।सहरसा। बिहार में इनदिनों निकाय चुनाव चल रहा है।सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह तरह से प्रयास कर रहे हैं।कंही भोज भात हो रहा है तो कंही गीत संगीत द्वारा वोटरों को रिझाया जा रहा है।इन सभी के बीच एक प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो जनता के बीच भिक्षाटन करते नज़र आ रहे हैं।सुबह से लेकर रात तक वह जनता के बीच झोली फैलाकर वोट के साथ साथ चुनाव खर्च भी मांग रहे हैं। (Candidate seeking election expenses along with votes Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सहरसा नगर निगम का है जँहा उपमेयर पद पर चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी वोटरों से चुनाव खर्च भी मांग रहे हैं। (Mokama Online)
मामला सहरसा नगर निगम का है जँहा उपमेयर पद पर चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी वोटरों से चुनाव खर्च भी मांग रहे हैं।सहरसा के वार्ड नं 17 के निवासी सियाराम सिंह उपमेयर का चुनाव लड़ रहे हैं।वह अपने गले में गमछी लपेट कर इसे झोली फैलाकर जनता से चुनाव लड़ने के लिए भीख मांग रहे हैं। (Candidate seeking election expenses along with votes Mokama Online News)
सहरसा नगर निगम का चुनाव 9 जून को होना है। (Mokama Online)
ज्ञात हो कि सहरसा नगर निगम का चुनाव 9 जून को होना है। मेयर ,उपमेयर और वार्ड पार्षद का नामांकन समाप्त हो गया है।सहरसा में 46 वार्ड है। मेयर पद के लिए 29 लोगों ने पर्चा भरा है जबकि उपमेयर के लिए 32 लोगों ने नामांकन दाखिल करवाया है।24 मई को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने की संभावना है। (Candidate seeking election expenses along with votes Mokama Online News)
हर दिन करीब 3 हजार रुपया चंदा मिल जाता है।(Mokama Online)
उपमेयर प्रत्याशी सियाराम सिंह ने बताया कि हम गरीब हैं मगर जनता की सेवा करना चाहते हैं।मैं छोटा सा दुकान चलाता हूँ इसलिए लोगों से चंदा मांग कर चुनाव लड़ रहा हूँ। मुझे हर दिन करीब 3 हजार रुपया चंदा मिल जाता है।इसी पैसे से वह चुनाव में खर्च कर रहे हैं। (Candidate seeking election expenses along with votes Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।