अविवाहित बहन हुई गर्भवती तो भाइयों ने घोंट दिया गला
पटना। ऑनर किलिंग का एक मामला बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर में प्रकाश में आया है। यहां अविवाहित बहन के गर्भवती होने की खबर मिलने पर परिजनों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। युवती का शव गांव के पइन में फेंक दिया।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
पुलिस जांच में पता चला कि 19 वर्षीय युवती का गांव के ही किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों बिना विवाह के के शारीरिक संबंध भी बना चुके थे। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई।
हालांकि जब इसकी जानकारी युवती के परिवार को हुई तो उन्होंने गुस्से में युवती की हत्या कर दी। माना जा रहा है युवती की हत्या कुछ दिन पूर्व की गई। शव मिलने पर हत्या का फंडाफोड़ हुआ।
पुलिस ने इस मामले में युवती के सगे भाई को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गिरफ्तार युवक ने डीएसपी के समक्ष अपना अपराध कबूल किया है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।