मोकामा में ब्रह्माकुमारी बहनों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार।
मोकामा में ब्रह्माकुमारी बहनों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार।(Brahma Kumaris sisters celebrated Rakshabandhan)
बिहार।पटना।मोकामा।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मोकामा सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी निशा बहन की अध्यक्षता में ब्रह्माकुमारी के भाई-बहनों का पवित्र त्योहाव्र रक्षाबंधन मनाया गया।इनके द्वारा मोकामा प्रखण्ड तथा घोसवरी प्रखण्ड के विभिन्न कार्यालयों,पुलिस स्टेशनों,C.R.P.F और R.P.S.F के ट्रेनिंग संस्थानों,सहित G.R.P और R.P.F पुलिस स्टेशन,नगर परिषद मोकामा सहित अनेक महत्वपूर्ण स्थानों पर रक्षाबंधन का त्योहार को मनाया।जिसमें सभी संस्थानों के प्रमुख सहित सभी सहयोगी साथी भी सम्मिलित हुए।(Brahma Kumaris sisters celebrated Rakshabandhan)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

ब्रह्माकुमारी निशा बहन की अध्यक्षता में ब्रह्माकुमारी के भाई-बहनों का पवित्र त्योहाव्र रक्षाबंधन मनाया गया।(Mokama Online)
ब्रह्माकुमारी निशा बहन जी ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य का उल्लेख करते हुए बताया कि भाई के ललाट पर जो बहनें तिलक लगाती हैं। वह मनुष्य को आत्म-स्मृति का बोध कराती है।राखी का बंधन मनुष्यों के लिए पवित्रता का कंगन तथा मर्यादाओं का बंधन है जो कि मानव जीवन को अनुशाषित रुप से चलने में मदद करती है। राखी बाँधने के बदले बहुत से संस्थानों जब भाई लोग पैसे देने लगे तो ब्रह्माकुमारी बहनों ने पैसे के बदले उनको अशांत करने वाली कमी-कमजोरियों, दुर्गुणों की माँग की तथा बदले में उनको सकारात्मक जीवन जीने के लिए सेवाकेन्द्र पर आकर परमात्मा द्वारा दिया ज्ञान तथा राजयोग सीखने का सलाह दिया।(Brahma Kumaris sisters celebrated Rakshabandhan)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।