मोकामा तेराहा पानी टंकी के बोरबेल का काम शुरू।(Borebell work started on Mokama Teraha water tank)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के तेराहा पानी टंकी के बोरबेल का काम शुरू हो चुकाहै।कुछ महीने पहले ही यँहा का बोरिंग फैल हो गया था। अब दूसरी जगह जमीन का अधिग्रहण किया गया है। 8 सितम्बर से बोरबेल की खुदाई का काम शुरू हो गया है।(Borebell work started on Mokama Teraha water tank)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

तेराहा पानी टंकी के पास पुनः बोरिंग शुरू होने से मोकामा के लगभग 8 वार्ड को पानी की सुविधा मिलेगी। (Mokama Online)
तेराहा पानी टंकी के पास पुनः बोरिंग शुरू होने से मोकामा के लगभग 8 वार्ड को पानी की सुविधा मिलेगी।नगर परिषद मोकामा के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार की पहल पर यह काम तीव्र गति से हो रहा है।(Borebell work started on Mokama Teraha water tank)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा के बहुप्रतीक्षित वार्ड नं 12 में सड़क का निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो गया है।(Mokama Online)
मोकामा के बहुप्रतीक्षित वार्ड नं 12 में सड़क का निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो गया है। 8 सितम्बर से ही इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ है। जल्द ही सड़क का निर्माण हो जाएगा तो स्थानीय लोगों को राहत मिलने लगेगी।(Borebell work started on Mokama Teraha water tank)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।