डॉ अरुण कुमार द्वारा लिखित ‘बेसिक इंग्लिश ग्रामर’ नामक पुस्तक का हुआ विमोचन।( Book titled Basic English Grammar written by Dr. Arun Kumar released)
बिहार।पटना।मोकामा।प्रसिद्ध शिक्षाविद और लेखक डॉ अरुण कुमार की नई पुस्तक “बेसिक इंग्लिश ग्रामर” का विमोचन सूर्यगढ़ा के +2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में सम्पन्न हुआ।पुस्तक का विमोचन करते हुए प्राचार्य संजय कुमार ने कहा कि यह पुस्तक अंग्रेजी सीखने वालों छात्रों के लिए वरदान साबित होगी। इस पुस्तक का एक एक पृष्ठ आपकी इंग्लिश ग्रामर में चार चांद लगा देगा।(Book titled Basic English Grammar written by Dr. Arun Kumar released)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आज भुमंडलीकरण , उदारीकरण, व्यवसायिक युग में बहुआयामी व्यक्तित्व की आवश्यकता है। (Mokama Online)
डॉ प्रेम रंजन कुमार ने बताया कि आज भुमंडलीकरण , उदारीकरण, व्यवसायिक युग में बहुआयामी व्यक्तित्व की आवश्यकता है। व्यक्तित्व विकास के लिए बहुभाषी होना आवश्यक है।डॉ अरूण कुमार सेवानिवृत Dps BHATINDA के प्रधानाचार्य रहे, पूर्व में कोरवा बोकारो में अध्यापक रहे। अध्ययन एवम् अध्यापन से इनका आजीवन लगाव -जुडाव रहा। इन्होंने इस पुस्तक के माध्यम से Learning by doing के लिए छात्रों को प्रेरित किया है।(Book titled Basic English Grammar written by Dr. Arun Kumar released)
अंग्रेजी शिक्षिका संगीता मेहता ने इस पुस्तक की प्रासंगिकता विधालय परिसर में बताई। (Mokama Online)
छात्रों को अंग्रेजी भाषा को सहज रूप से समझाने का प्रयास किया है। अंग्रेजी शिक्षिका संगीता मेहता ने इस पुस्तक की प्रासंगिकता विधालय परिसर में बताई। इस अवसर पर विधालय परिवार के सभी शिक्षकों ने अरुण सर को बधाई दिया।व्याकरणविद अरुणसर का प्रयास छात्रों के सर्वांगीण विकास में अमूल्य अवदान साबित होगा ।हृदयतल से अरूण सर को साधुवाद,आपकी लेखनी निरंतर गतिमान हो।(Book titled Basic English Grammar written by Dr. Arun Kumar released)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।