हँसाने गुदगुदाने वाला रुलाकर चला गया।(Bollywood actor Satish Kaushik passed away today)
बिहार।पटना।मोकामा। आज सुबह सुबह मुम्बई से एक बुरी खबर आई है। अपनी कॉमेडी से सबके दिलों पर राज करने वाले सतीश कौशिक का आज निधन हो गया।उन्होंने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा।उनके निधन की खबर सबसे पहले एक्टर अनुपम खैर ने ट्विटर के माध्यम से दी । (Bollywood actor Satish Kaushik passed away today)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नहीं रहे जाने माने एक्टर सतीश कौशिक। (Mokama Online)
अनुपम खैर ने अपने ट्वीट में सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि “जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है।लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम”।(Bollywood actor Satish Kaushik passed away today)
सतीश कौशिक बॉलीबुड के जाने माने कलाकार थे।(Mokama Online)
सतीश कौशिक बॉलीबुड के जाने माने कलाकार थे। उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।उन्होंने एक्टर, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में फिल्मों ले माध्यम से लोगों के दिल मेंअपनी अमिट छाप छोड़ी है जो अनंत काल तक लोगों को गुदगुदाती रहेगी।वह NDS के छात्र रहे थे।उनके निधन से फिल्मी दुनिया में शोक की लहर है।(Bollywood actor Satish Kaushik passed away today)
मिस्टर इंडिया, रामलखन, साजन चले ससुराल जैसे फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर खिताब भी मिला था।(Mokama Online)
13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में पैदा हुए थे सतीश और आज 9 मार्च 2023 को उन्होंने अंतिम सांस ली।मिस्टर इंडिया, रामलखन, साजन चले ससुराल जैसे फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर खिताब भी मिला था।दीवाना मस्ताना जैसी फिल्मों में उन्होंने जो काम किया वह आज भी दर्शकों को गुदगुदाती है।(Bollywood actor Satish Kaushik passed away today)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।