बॉलीवुड का एक और सितारा डूबा इस कोरोना काल में

सुपरस्टार ऋषि कपूर, इरफान खान का निधन कैंसर से हो गया था। बॉलीबुड अभी इस गम से उबर भी नही पाया था कि एक और नायक केंसर की जंग हार गया।

पीके, रॉक ऑन जैसी फिल्मों में काम कर चुके टीवी और फिल्म एक्टर साई गुंडेवर का 10 मई को निधन हो गया। वे ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज लॉस एंजिल्स में चल रहा था। 

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!