मोकामा में नाव पलटा, पिता लापता, बेटा दो किमी दूर मिला

मोकामा में नाव पलटा, पिता लापता, बेटा दो किमी दूर मिला

मोकामा। गंगा के तेज प्रवाह में अनियंत्रित होकर एक नाव पलटने से गुरुवार को नाव सवार पिता पुत्र पानी में बह गए। हालांकि पुत्र कुछ समय बाद घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर किनारे पर सुरक्षित जा लगा जबकि पिता की तलाश जारी है।

घटना गुरुवार शाम करीब 3 बजे हुई। पेशे से मछुआरे 45 वर्षीय कारू मियां अपने 14 साल के बेटे छोटू के साथ सकरवार टोला महादेव स्थान से जंजीरा दियारा जा रहा था। उफनती गंगा नदी में उनका नाव पर नियंत्रण नहीं रहा। नाव बीच नदी में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मछली पकड़ने वाली डेंगी नाव बीच गंगा में पहुंचने के बाद तेज हवा और पानी के धार के कारण अनियंत्रित हो गई।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

हालांकि छोटू नाव पलटने की जगह से करीब दो किलोमीटर दूर सीआरपीएफ घाट में किनारे पर लगा। वहीं पिता कारू मियां का देर रात तक कोई पता नहीं चल सका। पिता पुत्र मोकामा के चिन्तामनीचक मोहल्ले के निवासी थे।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!