रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखी उत्सुकता।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।रक्तदान को महादान कहा जाता है।मोकामा के श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय के सामने आज 06 मार्च को मानव कल्याण टीम की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर सुबह 10 से शुरू होकर शाम के 5 बजे तक चलती रही ।मानव कल्याण मोकामा टीम द्वारा संस्था के छठे वार्षिक उत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 28 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।(Blood Donation Mokama 2022)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखीसराय के जिला परिषद चेयरमैन टनटन जी थे।(Mokama Online)
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखीसराय के जिला परिषद चेयरमैन टनटन जी थे।टनटन जी ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में पटना की आकांक्षा चित्रांश, बेगूसराय से सुमंत कुमार, मुंगेर के नीरज कुमार और अभिषेक कुमार, पटना निरामया ब्लड बैंक के डारेक्टर राकेश रंजन और मोकामा के रौशन भारद्वाज मौजूद थे।
ज्ञात हो कि मानव कल्याण की टीम द्वारा मोकामा में हर तीसरे महीने रक्तदान कैंप लगाया जाता है।रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया जाता है।उन्हे रक्तदान करने के बाद एक ग्रीन कार्ड भी दिया जाता है।जरूरत उड़ने पर उसे इस्तेमाल भी किया जा सकता है।(Blood Donation Mokama 2022)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
समय समय पर रक्तदान करने से हृदय स्वस्थ रहता है।(Mokama Online)
समय समय पर रक्तदान करने से हृदय स्वस्थ रहता है।रक्तचाप नियंत्रित रहता है।जैसा की हम सब जानते हैं कि रक्तदान करके ही रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है।मानव कल्याण की टीम देश भर में अपने रक्तदान के लिए जान जाती है।(Blood Donation Mokama 2022)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।