कॉन्‍डम की कालाबाजारी शुरू

कोरोना वायरस के भय से दुनिया की आधी से जयादा आवादी घरों में लॉक डाउन हैं .दुनिया भर में फैले इस महासंकट के समय कॉन्‍डम की मांग में काफी तेज़ी आई है . दुनिया में सबसे ज्यादा कॉन्‍डम मलेशिया की कंपनी कारेक्‍स बीएचडी बनाती है . कारेक्‍स के अधिकारीयों का कहना है की पिछले 10 दिनों से उनकी कंपनी ने 1 भी कॉन्‍डम नहीं बनाया है . डेलीमेल  ने अपने जर्नल में लिखा है कि मलेशिया सरकार ने लॉकडाउन की वजह से इन फैक्ट्रियों को बंद करने का आदेश दे दिया है .इस वजह से वैश्विक बाजारों से 10 करोड़ कॉन्‍डम कम हो गए हैं .

-विज्ञापन-

Mokama Honda,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

कोरेक्‍स के सीईओ गोह मिया काइट ने इस संबंध में कहा, ‘हम कॉन्‍डम की वैश्विक कमी का सामना करने जा रहे हैं जो काफी डरावना हो सकता है।’ उन्‍होंने कहा कि मेरी चिंता है कि दुनियाभर में कई ऐसे मानवीय कार्यक्रम चल रहे हैं जबकि कॉन्‍डम की यह कमी आने वाले कुछ सप्‍ताह या महीनेभर के लिए नहीं बल्कि कई महीने तक चल सकती है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!