भाजपा की लोकसभा की तैयारी शुरू 45 जिलाध्यक्षों की घोषणा।

भाजपा की लोकसभा की तैयारी शुरू 45 जिलाध्यक्षों की घोषणा।(BJPs preparation for Lok Sabha begins announcement of 45 district heads)

बिहार।पटना।मोकामा।बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है। साल 2024 के आम चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है भाजपा। कल देर रात भाजपा ने अपने 45 नए जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है। पिछले कई दिनों से नए जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व मंथन में जुटा हुआ था। (BJPs preparation for Lok Sabha begins announcement of 45 district heads)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

BJPs preparation for Lok Sabha begins announcement of 45 district heads
विज्ञापन
BJPs preparation for Lok Sabha begins announcement of 45 district heads
बाढ़ के जिलाध्यक्ष डॉ सियाराम सिंह की जगह पर अरुण कुमार को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया।

बाढ़ के जिलाध्यक्ष डॉ सियाराम सिंह की जगह पर अरुण कुमार को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया।(Mokama Online)

बाढ़ के जिलाध्यक्ष डॉ सियाराम सिंह की जगह पर अरुण कुमार को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया।उन सभी जिलाध्यक्षों जिनका दोनों टर्म का कार्यकाल पूरा हो गया था उनके बदले नए नामों की घोषणा कर दी गई है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल , नित्यानंद राय, सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय सहित वरीय पदाधिकारियों की टीम ने नए जिलाध्यक्षों के नाम पर मुहर लगा दी है।(BJPs preparation for Lok Sabha begins announcement of 45 district heads)

जनवरी में भाजपा आलाकमान ने जिलाध्यक्षों के बदलने का निर्णय लिया था जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका था। (Mokama Online)

सूत्रों की मानें तो नए जिलाध्यक्षों के चयन में सभी मानकों का ध्यान रखा गया है।आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर यह सूची बनाई गई है।इसी साल जनवरी में भाजपा आलाकमान ने जिलाध्यक्षों के बदलने का निर्णय लिया था जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका था।(BJPs preparation for Lok Sabha begins announcement of 45 district heads)

नए जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद अब जल्द ही मंडल स्तर पर भी बदलाव देखने को मिलेंगे।(Mokama Online)

नए जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद अब जल्द ही मंडल स्तर पर भी बदलाव देखने को मिलेंगे।जो भी अपना दोनों टर्म पूरा कर चुके हैं उनकी जगह पर नए कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी।मोकामा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।नए जिलाध्यक्ष की घोषणा पर कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं।(BJPs preparation for Lok Sabha begins announcement of 45 district heads)

BJPs preparation for Lok Sabha begins announcement of 45 district heads
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!