मन की बात सुनकर पेड़ लगा रहे भाजपा कार्यकर्ता।(BJP workers planting trees after Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की।इस अवसर पर मोकामा घोसवरी में भी कार्यकर्ताओं ने इसे सुना।मन की बात कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगत सिंह जी की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह तय किया गया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। उनकी इस घोषणा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर धन्यवाद दिया।(BJP workers planting trees after Mokama Online)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।(Mokama Online)
प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज 25 सितंबर को देश के प्रखर मानवतावादी, चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया जा रहा है।(BJP workers planting trees after Mokama Online)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
भाजपा घोसवरी प्रखण्ड के महामंत्री गुलशन सिंह राजपूत बताते हैं कि पेड़ हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। (Mokama Online)
घोसवरी पैजुना के कार्यकर्ता हर महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुनते है और अगले दिन एक पेड़ अवश्य लगाते हैं।भाजपा घोसवरी प्रखण्ड के महामंत्री गुलशन सिंह राजपूत बताते हैं कि पेड़ हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ के बिना जीवन बहुत कठिन बन जायेगा या हम कह सकते हैं कि जीवन खत्म हो जायेगा क्योंकि हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन देने में पेड़ बहुत मुख्य पहलू है।हमसबको साल में कमसे कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।(BJP workers planting trees after Mokama Online)

हम अपनी धरती माँ को सुंदर और स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाते हैं।(Mokama Online)
आज वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में भाजपा नेता घोसवरी मंडल महामंत्री गुलशन सिंह राजपूत के साथ साथ 50 कि संख्या में आये छात्र भी शामिल थे।किसान मोर्चा के मुकेश सिंह ने बताया कि हम भाजपा कार्यकर्ता के साथ साथ देश के जागरूक नागरिक भी हैं। हम अपनी धरती माँ को सुंदर और स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाते हैं।(BJP workers planting trees after Mokama Online)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।