भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब खेली होली,जमकर की आतिशबाजी।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब खेली होली,जमकर की आतिशबाजी।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं।पांच में से चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है।उतर प्रदेश में फिर से योगी सरकार बनती दिख रही है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों के रुझानों ने जीत-हार की तस्वीर स्पष्ट हो चुकी है।ताजा रुझानों के अनुसार, यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है तो वहीं पंजाब में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी सरकार बनाती दिख रही है।(BJP Won Election 2022 )
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा के भाजपा कार्यकर्ताओं में ताजा रुझानों को देखकर जबरदस्त उत्साह है।(Mokama Online)
मोकामा के भाजपा कार्यकर्ताओं में ताजा रुझानों को देखकर जबरदस्त उत्साह है।आज दोपहर से ही भाजपा कार्यकर्ताओं का मोकामा बाजार के मुख्य जय प्रकाश चौक पर जुटना शुरू हो चुका था।इनलोगों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाई और रंग गुलाल लगाते देखा गया।भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई।(BJP Won Election 2022)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कार्यकर्ताओं के उत्साह और गगनभेदी नारों से पूरा बाजार गूंज उठा।(Mokama Online)
कार्यकर्ताओं के उत्साह और गगनभेदी नारों से पूरा बाजार गूंज उठा।जाय श्री राम, नरेंद्र मोदी,योगी बाबा के नारे लगते रहे।आज के इस विजयी जुलूस में भाजपा नेता नीलेश कुमार माधो,बैकुंठ नारायण झा,प्रवक्ता उदय कुमार,उमेश सिंह,आकाश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
खबर लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश में 403 में से 399 सीटों पर जो रुझान आए हैं उस हिसाब से बीजेपी 274 सीटों पर आगे चल रही थी।(BJP Won Election 2022)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।