भाजपा सांसद Sushil Kumar Singh की सूझ बुझ से बची महिला की जान।( BJP MP Sushil Kumar Singhs wisdom saved a womans life)
बिहार।पटना। सासाराम। भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह सासाराम से औरंगाबाद लौट रहे थें, तब ही डेहरी सोन पुल पर एक महिला सरिता गुप्ता जी रोती हुई दिखी।उन्होंने रोने का कारण पूछा तो महिला ने दिन दहाड़े ही चैन लूट का मामला बताया और भागते हुए अपराधियों को दिखाया। (BJP MP Sushil Kumar Singhs wisdom saved a womans life)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सांसद महोदय ने तुरंत अपने गाड़ी से उनलोंगो का पीछा करना शुरू कर दिया। (Mokama Online)
माननीय सांसद महोदय ने तुरंत अपने गाड़ी से उनलोंगो का पीछा करना शुरू कर दिया। इसी बीच अपराधियों ने माननीय सांसद पर पिस्टल भी 3 बार ताना, तब भी पीछा करते रहे।इसी बीच अचानक तेज रफ्तार में रही पल्सर बाइक फिसल कर गिर गया, पैदल भागते को फिर माननीय सांसद सहित सुरक्षा में रहे जवानों ने भी दौड़कर अपराधियों को लूटे गए सोने की चैन सहित अत्याधुनिक हथियार के साथ पकड़ा लिया। (BJP MP Sushil Kumar Singhs wisdom saved a womans life)
इसके उपरांत एसपी औरंगाबाद को इसकी सूचना देकर बारुण थाना को सुपुर्द किया।(Mokama Online)
इसके उपरांत एसपी औरंगाबाद को इसकी सूचना देकर बारुण थाना को सुपुर्द किया।माननीय सांसद ने अपने फेसबुक पेज पर यह पूरा किस्सा शेयर किया है।उन्होंने महागठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि बिहार में आदमी को जीना दूभर हो गया है।(BJP MP Sushil Kumar Singhs wisdom saved a womans life)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।