डॉ रामसागर सिंह ने मंत्री नितिन नवीन से सेंट्रल रोड रिसर्च सेंटर बनने को लेकर बात की।
डॉ रामसागर सिंह ने मंत्री नितिन नवीन से सेंट्रल रोड रिसर्च सेंटर बनने को लेकर बात की।(Bjp Leader Ram Sagar Singh Talk To Nitin Naveen)
बिहार।पटना।मोकामा।भाजपा नेता डॉ रामसागर सिंह ने प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन से मुलाकात की।उन्होंने मंत्री नितिन नवीन से मोकामा में बनने वाले सेंट्रल रोड रिसर्च सेंटर के बारे में बात की।उन्होंने मंत्री जी से इसके बनने में होने वाली देरी का कारण पूछा।(Bjp Leader Ram Sagar Singh Talk To Nitin Naveen)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नितिन नवीन ने डॉ रामसागर सिंह को आश्वासन दिया कि सेंट्रल रोड रिसर्च सेंटर के निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। (Mokama Online)
पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन ने डॉ रामसागर सिंह को आश्वासन दिया कि सेंट्रल रोड रिसर्च सेंटर के निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि सेंट्रल रोड रिसर्च सेंटर का नक्शा तैयार कर लिया गया है।इस नक्शे को पास करने के लिए दिल्ली भेजा गया है।नक्शा पास होते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।(Bjp Leader Ram Sagar Singh Talk To Nitin Naveen)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नितिन नवीन ने डॉ रामसागर सिंह से कहा कि सेंट्रल रोड रिसर्च सेंटर का मोकामा में बनना तय है।(Mokama Online)
पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन ने डॉ रामसागर सिंह से कहा कि सेंट्रल रोड रिसर्च सेंटर का मोकामा में बनना तय है।भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन लोगों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान कर रहे थे।उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में सुगम यातायात की व्यवस्था को लेकर दृढ़ संकल्पित है।(Bjp Leader Ram Sagar Singh Talk To Nitin Naveen)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।