भाजपा नेता की गाड़ी का शीशा तोड़ा।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा भाजपा के नेता श्री राकेश सिंह की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया है।पिछले दो महीने में यह दूसरी बार है जब उनकी कार का शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया गया है।पिछली बार 25 जनवरी को भी भाजपा नेता के कार का शीशा तोड़ दिया गया था।( BJP Leader Rakesh Singh )
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

हाथीदह के रहने वाले राकेश कुमार बाढ़ भाजपा के जिलामंत्री भी रह चुके हैं।(Mokama Online)
ज्ञात ही कि हाथीदह के रहने वाले राकेश कुमार बाढ़ भाजपा के जिलामंत्री भी रह चुके हैं।वर्तमान में राकेश भाजपा मोकामा पश्चिमी के प्रभारी हैं।उन्होंने पिछली बार के पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए अपनी किस्मत भी आजमाई थी।हालाँकि राकेश वह चुनाव हार गए थे,परन्तु जनता की सेवा में वह अभी तक जुड़े हुए हैं।राकेश कुमार सरपंच का चुनाव हारने के बाद भी जनता के बीच उनके सुख दुःख में शामिल होते रहें हैं ।(BJP Leader Rakesh Singh)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
भाजपा नेता राकेश कुमार ने इस पूरी घटना का जिक्र अपने फेसबुक वॉल पर किया है।(Mokama Online)
भाजपा नेता राकेश कुमार ने इस पूरी घटना का जिक्र अपने फेसबुक वॉल पर किया है।उन्होंने अपने वॉल पर लिखा है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा उनके गाड़ी का शीशा बार बार तोड़ दिया जा रहा है।उन्होंने आशंका जाहिर कि सम्भवतः यह उनके द्वारा सरपंच पद के लिए चुंसव लड़ने के वजह से हो रहा है।(BJP Leader Rakesh Singh)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।



टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।