भाजपा ने सादगी से मनाई डॉ. अंबेडकर जयंती।(BJP Celebrate Ambedkar Jayanti In Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा ।मोकामा के वार्ड नं 5 में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम का संचालन नीलेश कुमार माधो ने किया जबकि अध्यक्षता अधिवक्ता प्रमोद कुमार ने किया।भाजपा नेता नरेश जी , बाढ़ जिला के प्रवक्ता उदय कुमार सिंह ,वैकुंठ नारायण झा ने सभा को संबोधित किया।धन्यवाद ज्ञापन घोसवरी प्रखंड अध्यक्ष आकाश कुमार ने किया।(BJP Celebrate Ambedkar Jayanti In Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके की गई।(Mokama Online)
कार्यक्रम में वार्ड नं 5 के वार्ड पार्षद संजय गुप्ता, घोसवरी प्रखंड अध्यक्ष आकाश कुमार, अशोक जी,अरविंद जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके की गई।(BJP Celebrate Ambedkar Jayanti In Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
भाजपा नेता प्रमोद कुमार ने बाबा साहेब की ओर से बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। (Mokama Online)
भाजपा नेता प्रमोद कुमार ने बाबा साहेब की ओर से बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने उनके द्वारा किये गए कई कार्यों की चर्चा की।उन्होंने बाबा साहेब को महामानव बताया।उदय कुमार ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमेशा समाज के पीड़ित, उपेक्षित व दबे कुचले लोगों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने संविधान के माध्यम से गरीब समाज को अधिकार और सम्मान दिया है। जिसकी बदौलत आज समाज में ऊंच-नीच की खाई मिट रही है।(BJP Celebrate Ambedkar Jayanti In Mokama)
नीलेश कुमार माधव ने बताया कि भीमराव अंबेडकर का जीवन काफी संघर्ष पूर्ण और प्रेरणादायक रहा है।(Mokama Online)
नीलेश कुमार माधव ने बताया कि भीमराव अंबेडकर का जीवन काफी संघर्ष पूर्ण और प्रेरणादायक रहा है।अंबेडकर साहेब ने भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।वैकुंठ नारायण झा ने कहा कि इन्होंने ना केवल पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए लड़ाई की बल्कि यह एक समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने पक्षपात और जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई।(BJP Celebrate Ambedkar Jayanti In Mokama)

नरेश जी ने बताया कि अंबेडकर साहिब दलित समुदाय के लिए समान अधिकारों के लिए संघर्ष करते थे।(Mokama Online)
नरेश जी ने बताया कि अंबेडकर साहिब दलित समुदाय के लिए समान अधिकारों के लिए संघर्ष करते थे। इससे अलग इन्होंने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर जाति, धर्म, संस्कृति, पंथ आदि की परे रखकर सभी नागरिकों को समान अधिकार देने दिया।भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई डॉ अंबेडकर जयंती में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया।डॉ भीमराव अंबेडकर जी जयंती भाजपा नेता और वार्ड नं 5 के वार्ड पार्षद संजय गुप्ता जी के आवास पर मनाई गई ।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।