मोकामा इलाके का कुख्यात बाइक चोर गिरफ्तार, सगे भाई हैं दोनों
मोकामा। मोकामा इलाके में बाइक चोरी करने वाले दो सगे भाइयों को पचमहला ओपी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है जबकि पिछले एक महीने के दौरान चुराई गई चार बाइक का पता चला है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
मरांची थाना क्षेत्र के बादपुर गांव के रहने वाले शिवम और सत्यम नामक सगे भाई बाइक चुराते थे। शनिवार रात भी उन्होंने हाथीदह थाना के धर्मपुर से रविभूषण प्रसाद की होंडा साइन बाइक चोरी की थी। रविवार को वे बाइक को ठिकाने लगाने लखीसराय की ओर जा रहे थे।
हालांकि पचमहला ओपी की पुलिस एनएच-80 पर वाहन चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग होता देखकर दोनों भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पीछा कर पकड़ा। आरोपियों की गिरफ्तारी से बाइक चोरी का बड़ा उद्भेदन हुआ।
पचमहला ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि इन्होंने हाल ही में बादपुर निवासी मुरारी की एफ जेड मोटरसाइकिल चुराई थी। उसे हाथीदह रेलवे स्टेशन के पार्किंग में लगाये हुए था।जलालपुर से होंडा साइन बाइक चोरी कर औंटा में बेची गई थी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।