बिहार का शान क्यों हुआ विरान?

बिहार का शान क्यों हुआ विरान?(Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted)

बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा को बिहार की औद्योगिक राजधानी का दर्जा प्राप्त था। क्या नहीं था रेलवे का कारखाना भारत वैगन, कपड़े का कारखाना सुता मिल, शराब का कारखाना मेकडोवेल, विश्व की सबसे बड़ी और पुरानी जूते बनाने वाली फैक्टरी बाटा , इन सभी कारखानों में मोकामा और देश भर के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा था।सिस्टर ऑफ चेरिटी का नाजरथ अस्पताल अपनी सेवा के कारण पूरे देश में जाना जाता था।(Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted
विज्ञापन

न जाने किसकी नज़र लगी एक एक करके सभी कल कारखाने बन्द होते चले गए।(Mokama Online)

न जाने किसकी नज़र लगी एक एक करके सभी कल कारखाने बन्द होते चले गए। बिहार की लाइफ लाइन कही जाने वाली नाजरथ अस्पताल के बन्द होते ही मोकामा मामूली स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भी तरसने लगा।मोकामा के सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था तो मानो हाथी के दांत हैं खाने के कुछ दिखाने के कुछ।(Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा का बाज़ार समिति पूर्णतः बन्द हो गया। शिक्षा व्यवस्था में भी भ्र्ष्टाचार ने सेंध लगा दिया। (Mokama Online)

मोकामा का बाज़ार समिति पूर्णतः बन्द हो गया। शिक्षा व्यवस्था में भी भ्र्ष्टाचार ने सेंध लगा दिया। एक एक करके सभी विद्यालय सिकुड़ने लगे। श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय जँहा 90 के दशक में 3000 बच्चे पढ़ते थे आज महज 500 बच्चों का नामांकन होता है हर साल।ये बच्चे भी बस परीक्षा के समय विद्यालय जाते हैं।रामकृष्ण रुद्रावती जँहा नामांकन के लिए सांसद विधायक की पैरवी करनी पड़ती थी आज 500 बच्चे भी नहीं पढ़ते हैं।(Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted)

Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted
विज्ञापन

90 के दशक में मोकामा बाजार में दर्जन भर दलहन की मिलें थी जँहा से दाल देश और दुनिया में भेजी जाती थी।(Mokama Online)

बाज़ार लगातार छोटा होता जा रहा है,90 के दशक में मोकामा बाजार में दर्जन भर दलहन की मिलें थी जँहा से दाल देश और दुनिया में भेजी जाती थी। आज एक दो दाल मिल हैं मगर वह भी सिर्फ नाम के हैं।मोकामा अपने दूध उत्पादन क्षमता के लिए भी जाना जाता था। मोकामा से दर्जनों दूध के टैंकर पटना जाते थे। अब मोकामा के लोगों को ही मनमाने कीमत पर दूध मिलता है।(Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted)

Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted
विज्ञापन

मोकामा के किसान अपनी तीखी और स्वादिष्ट मिर्ची उपजाने के लिए देश भर में मशहूर थे।(Mokama Online)

मोकामा के किसान अपनी तीखी और स्वादिष्ट मिर्ची उपजाने के लिए देश भर में मशहूर थे। मोकामा से दर्जनों ट्रक मिर्च लेकर देश दुनिया के लिए निकलती थी। हरि सब्जियों के उत्पादन में मोकामा के किसान खूब कमाते थे। मोकामा से रोजाना कई ट्रक सब्जी पटना पहुँचती थी।(Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted)

Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted
विज्ञापन

कारखाने, अस्पताल, बाज़ार और खेत सब वीरान पड़े हैं।मोकामा के साथ वाले शहर दिन दूनी रात चौगनी तरक्की कर रहे हैं।(Mokama Online)

मोकामा का ऐतिहासिक न्यू सिनेमा हॉल भी बन्द हो चुका है।कभी दूर दूर से लोग मनोरंजन के लिए न्यू सिनेमा में सपरिवार मूवी देखने आते थे।आज न्यू सिनेमा इतिहास का हिस्सा था।आज की तारीख में सब बन्द हो चुका है। कारखाने, अस्पताल, बाज़ार और खेत सब वीरान पड़े हैं।मोकामा के साथ वाले शहर दिन दूनी रात चौगनी तरक्की कर रहे हैं। बाढ़, बीहट, बेगूसराय,लखीसराय जैसे पड़ोसी शहर कामयाबी की नई गाथाएं लिख रहे हैं ।(Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted)

Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted
विज्ञापन

सोचिये आखिर क्यों मोकामा की इतनी दुर्दशा हुई।इस दयनीय हालत के लिए ज़िम्मेदार कौन?(Mokama Online)

सोचिये आखिर क्यों मोकामा की इतनी दुर्दशा हुई।इस दयनीय हालत के लिए ज़िम्मेदार कौन? आखिर कैसे सभी संसाधन ध्वस्त हो गए।क्या किसी ने साजिश के तहत मोकामा को बर्बाद किया या सबकुछ अपने आप बर्बाद होता चला गया।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted
विज्ञापन
Bihars rule Industrial Towm Mokama was deserted
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!