बिहार की सबसे बड़ी धर्म यात्रा में कई जिलों से पहुँचे तीर्थ यात्री।(Bihars biggest pilgrimage has reached Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के प्राचीन बाबा परशुराम मन्दिर में बाबा परशुराम की जयंती मनाई जा रही है।२ मई को हजारों महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई थी।5 किलोमीटर की शोभा यात्रा में कई तरह की झांकिया थीं।(Bihars biggest pilgrimage has reached Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा के हाथीदह में सभी तीर्थ यात्रियों को एक जुट किया गया।(Mokama Online)
3 मई को बेगूसराय मंझौल से जय मंगला वाहिनी , समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर, बड़हिया महारानी स्थान, बरबीघा आदि स्थानों से हजारों तीर्थ यात्रियों का जत्था मोटर सायकिल से मोकामा पहुँचा।मोकामा के हाथीदह में सभी तीर्थ यात्रियों को एक जुट किया गया। हाथीदह के मुखिया शशि शंकर शर्मा द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया गया।(Bihars biggest pilgrimage has reached Mokama)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा के तेराहा बाजार में लोजपा नेता कन्हैया सिंह ने सभी तीर्थ यात्रियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।(Mokama Online)
मोकामा के तेराहा बाजार में लोजपा नेता कन्हैया सिंह ने सभी तीर्थ यात्रियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।इस तीर्थ यात्रा में जगह जगह जलपान की व्यवस्था की गई। तीर्थयात्रियों के ऊपर गुलाब जल और पुष्प की वर्षा की जा रही थी।मोकामा के पूर्वी छोड़ अवस्तिथ बाबा के प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सभी तीर्थ यात्री बाबा परशुराम के मुख्य मंदिर पहुँचे। मन्दिर में बाबा परशुराम की पूजा आराधना के बाद सभी तीर्थ यात्रियों ने प्रसाद ग्रहण किया ।(Bihars biggest pilgrimage has reached Mokama)
इस बार बाबा परशुराम का यह मेला राजकीय मेला हो चुका है।(Mokama Online)
पूरा रास्ता जय बाबा परशुराम के नारों से गूंज रहा था।इस तीर्थ यात्रा का आयोजन बाबा परशुराम पूजा समिति द्वारा की जाती है।इस बार बाबा परशुराम का यह मेला राजकीय मेला हो चुका है।(Bihars biggest pilgrimage has reached Mokama)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।