बिहार के 11 मजदूर जिंदा जले, घटना हैदराबाद की।(Mokama Online)
बिहार।पटना।एक ओर पूरा बिहार बिहार उत्सव मन कर झूम रहा है।सभी सरकारी और गैर सरकारी आयोजनों में बिहार और बिहारियों का गुणगान हो रहा है।वंही दूसरी ओर 11 बिहारी मजदूर हैदराबाद के कबाड़ गोदाम में जिंदा जल गए।(Bihari Laborers Burnt Alive)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

लोगों को अपनी रोजी रोटी के लिए मजबूरन बिहार छोड़ कर जाना पड़ता है। (Mokama Online)
सरकार जितने दावे कर ले रोजगार देने के मामले में बिहार सिर्फ सरकारी नौकरी तक सीमित है।लोगों को अपनी रोजी रोटी के लिए मजबूरन बिहार छोड़ कर जाना पड़ता है।(Bihari Laborers Burnt Alive)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बिहार के 11 मजदूर के जिंदा जल जाने की खबर सरकारी ताम झाम की पोल खोलती नज़र आ रही है। (Mokama Online)
आज बिहार के 11 मजदूर के जिंदा जल जाने की खबर सरकारी ताम झाम की पोल खोलती नज़र आ रही है।बिहार के बेटे जबतक बिहार में होते है अपनी जिंदगी चलाने की जद्दोजहद में परेशान ही रहते हैं।बिहार से बाहर जाने के बाद वो अपने और परिजनों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाते हैं।(Bihari Laborers Burnt Alive)
एक कबाड़ गोदाम में 11 बिहारी भेड़ बकड़ी की तरह रहते थे।(Mokama Online)
बिहारी सम्मान और स्वाभिमान को त्याग कर वह हर छोटा बड़ा काम करने को मजबूर होता है।आज की ताजा घटना भी उसी का उदाहरण है।एक कबाड़ गोदाम में 11 बिहारी भेड़ बकड़ी की तरह रहते थे।आज सभी जिंदा जल गए।(Bihari Laborers Burnt Alive)
उनके बच्चों के सपने टूट गए। (Mokama Online)
इन मजदूरों के साथ जल गई उनके परिवार की उम्मीदें , उजड़ गया सुहाग, माँ की कोख उजड़ गई।उनके बच्चों के सपने टूट गए।(Bihari Laborers Burnt Alive)
मरने वाले सभी मजदूर सारण जिला के अमनौर के रहने वाले हैं।(Mokama Online)
सभी मजदूरों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। सभी मरने वाले मजदूरों की पहचान हो गई है।मरने वाले सभी मजदूर सारण जिला के अमनौर के रहने वाले हैं।देर रात लगी आग को बुझाने में तीन घण्टे से ज्यादा का समय लग गया।सभी मजदूर 25 से 30 वर्ष के हैं।(Bihari Laborers Burnt Alive)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।



टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।