चुनाव तैयारियों का जायजा लेने पटना पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को निर्वाचन आयोग की दूसरी टीम पटना पहुंची। इस टीम में निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान मतपत्रों की तैयारी सुरक्षा को लेकर के की गई प्रशासनिक तैयारियों पर निर्वाचन आयोग की टीम ने राज्य के सभी जिलों के डीएम के साथ चर्चा की।इस दौरान चुनाव संबंधी विभिन्न तैयारियों पर निर्वाचन आयोग को सभी जिलों के डीएम अपनी रिपोर्ट सौपीं।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858

सोमवार को मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार के जिलों की बैठक हुई। इसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के डीएम-एसपी के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। दोपहर ढाई से पांच बजे पटना के होटल लेमन ट्री में बैठक बुलाई गई। इसमें पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान और गोपालगंज जिले में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। मंगलवार को अन्य जिलों के के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!