रिश्ते हुए तार तार, ससुर पर की बहू की हत्या का आरोप।
रिश्ते हुए तार तार, ससुर पर की बहू की हत्या का आरोप।(Bihar Patna Mokama Crime News Murder Ward No 22)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के वार्ड नं 22 से एक बड़ी ख़बर आ रही है। एक कलयुगी ससुर पर बहु की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगा है।कल रात ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। हत्या के बाद से आरोपी ससुर फरार हो चुका है।Bihar Patna Mokama Crime News Murder Ward No 22)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कल रात को भी ससुर ने बहु की बुरी तरह से पिटाई कर दी,पिटाई से बहु गंभीर रूप से घायल हो गई और अंततः उसकी मौत हो गई।(Mokama Online)
ज्ञात सूत्रों के अनुसार बहु और ससुर में आये दिन झगड़ा होते रहता था।कल रात को भी ससुर ने बहु की बुरी तरह से पिटाई कर दी,पिटाई से बहु गंभीर रूप से घायल हो गई और अंततः उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मोकामा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुची और शव को अपने कब्जे में लिया।औपचारिकता पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।(Bihar Patna Mokama Crime News Murder Ward No 22)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
परिजनों ने ससुर पर आरोप लगता है कि वह पहले भी अपनी बहु आरती देवी को मारा पीटा करता था।(Mokama Online)
मृतक महिला का नाम आरती देवी बताया जा रहा है।मृतक के परिजनों ने ससुर पर आरोप लगाया है कि वह पहले भी अपनी बहु आरती देवी को मारा पीटा करता था। हत्या की रात भी उसने लोहे के रॉड से बहु की जमकर पिटाई की । पिटाई से ही आरती देवी की मृत्यु हो गई।पुलिस आरोपी ससुर को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।(Bihar Patna Mokama Crime News Murder Ward No 22)

ज्ञात हो कि मोकामा थाना अंतर्गत एक दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी थी।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि मोकामा थाना अंतर्गत एक दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी थी। बाद में मोकामा पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।