अश्लीलता संबंधी अपराध में बिहार टॉपर।

अश्लीलता संबंधी अपराध में बिहार टॉपर।

बिहार ।पटना।(Bihar obscenity related crime ) बिहार में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा की घटनाएं दिनों दिन चिंताजनक होती जा रही है। एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) के द्वारा वर्ष 2020 की रिपोर्ट की माने तो बिहार में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा की घटनाओं का रिकॉर्ड बेहद ही चौंकाने वाला है।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बिहार अश्लीलता संबंधी अपराध में नंबर वन की पोजीशन पर है।

बिहार में अश्लीलता संबंधी अपराध के मामलों में इतनी बढ़ोतरी से बिहार सरकार के सुशासनी दावे की पोल खुलती नजर आ रही है। एनसीआरबी रिपोर्ट की माने तो बिहार अश्लीलता संबंधी अपराध में नंबर वन की पोजीशन पर है।(Bihar obscenity related crime )

बिहार में दहेज प्रताड़ना, जबरन शादी की घटना भी बढ़ती जा रही है ।

बिहार में दहेज प्रताड़ना, जबरन शादी की घटना भी बढ़ती जा रही है । छोटी उम्र की बच्चियों के साथ बढ़ती अश्लीलता की घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है।

पूरे 1 वर्ष देश में कुल 553 मामले आए जिसमें केवल बिहार में 106 घटनाएं हुई है ।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार पूरे 1 वर्ष देश में कुल 553 मामले आए जिसमें केवल बिहार में 106 घटनाएं हुई है । 83 घटनाओं के साथ केरल दूसरे नंबर पर जबकि 71 मामलों के साथ झारखंड तीसरे नंबर पर बना हुआ है।चौथे नंबर पर कर्नाटक और तमिलनाडु हैं वहां 54 और 53 मामले दर्ज किए गए हैं।(Bihar obscenity related crime )

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

अश्लीलता संबंधी अपराध में महिलाओं के प्रति हिंसा के आंकड़ों में वृद्धि चौकाने वाली है ।

अश्लीलता संबंधी अपराध में महिलाओं के प्रति हिंसा के आंकड़ों में दुष्कर्म के बाद हत्या, दहेज के लिए हत्या ,आत्महत्या का प्रयास ,एसिड अटैक, पति से प्रताड़ित ,अपहरण ,शादी के लिए अपहरण, अपहरण के बाद हत्या, जबरन शादी, मानव तस्करी, दुष्कर्म सहित अन्य अपराधों को भी शामिल किया गया।(Bihar obscenity related crime )

एसिड अटैक, पति से प्रताड़ित ,अपहरण ,शादी के लिए अपहरण, अपहरण के बाद हत्या जैसे मामले भी दर्ज हैं ।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में पूरे देश में हुए अश्लीलता संबंधी अपराध के मामले में 553 मामलों को रजिस्टर्ड किया गया जिसमें 106 मामले बिहार से आए हैं।

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा
Mokama ,मोकामा
Bihar obscenity related crime

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!