नीतीश की बदइंतजामी के कारण कोरोना काल में गुजरे विधायक, किस मुंह से मांगेंगे वोट: तेजस्वी

नीतीश की बदइंतजामी के कारण कोरोना काल में गुजरे विधायक, किस मुंह से मांगेंगे वोट: तेजस्वी।

पटना। (Bihar News 17)नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना काल में बदइंतजामी बरतने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने सोमवार को पटना से चुनाव प्रचार के लिए निकलते वक्त संवाददाताओं से बात करते हुए नीतीश सरकार की असफलताएं गिनाई।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को फिसड्डी बताया गया है।।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को फिसड्डी बताया गया है। बिहार में कोरोना के कारण कई लोगों की मौत है। उस बदइंतजामी भरे दौर में विधायक मेवालाल चौधरी का भी निधन हुआ। इसी तरह कुशेश्वरस्थान के विधायक ने भी दिल्ली में दम तोड़ दिया।(Bihar News 17)

-विज्ञापन-

Bihar News 17

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

तेजस्वी ने देश में बढ़ती महंगाई पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा।

विधायकों की मौत, तारापुर और कुशेश्वरस्थान में विकास का नामोनिशान नहीं होना और बावजूद इसके नीतीश कुमार उपचुनाव में वोट मांगने जाना अजीब सा है। वे किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे। तेजस्वी ने देश में बढ़ती महंगाई पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान में कुछ लोगों ने उनसे कहा कि यहां लोग एक ओर बढ़ती महंगाई से परेशान हैं तो दूसरी ओर यहां की गड्ढों से पटी सड़कों से।(Bihar News 17)

तेजस्वी ने दोनों विधानसभा क्षेत्र में राजद उम्मीदवार के जीतने का दावा किया।

तेजस्वी ने दोनों विधानसभा क्षेत्र में राजद उम्मीदवार के जीतने का दावा किया। उन्होंने अपने पिता लालू यादव, भाई तेज प्रताप यादव से जुड़े सवालों को टालने की कोशिश की।व

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Bihar News 17

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!