दादा के श्राद्धविधान में आए तीन भाई-बहन डूबे।
पटना।(Bihar News 16) दादा के श्राद्ध विधान के सिलसिले में परिजनों संग खगड़िया के पास कोशी नदी में स्नान करने आए एक ही परिवार के तीन भाई बहन नदी में डूब गए। घटना शनिवार दोपहर हुई।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
तीनों अपने दादा के देहांत के तीसरे दिन गांव के पास स्थित कोशी नदी में नहाने गए थे।
सूत्रों के अनुसार खगड़िया के गंगौर सहायक थाना इलाके के खरगी-तेरासी गांव से तीनों भाई बहन परिवार के लोगों के साथ कोशी में स्नान करने आए थे। तीनों अपने दादा के देहांत के तीसरे दिन गांव के पास स्थित कोशी नदी में नहाने गए थे।(Bihar News 16)
लापता भाई बहनों की पहचान रोशन कुमार, रेशमी कुमारी और करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है।
इसी दौरान पानी की तेज धार में तीनों बह गए और जब तक कोई कुछ कर पाता सब लापता हो गए। लापता भाई बहनों की पहचान रोशन कुमार, रेशमी कुमारी और करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
एक साथ तीनों के डूबने की खबर मिलते ही कोहराम मच गया।
एक साथ तीनों के डूबने की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। वहीं जैसे ही यह खबर गांव में पहुँची परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बेसुध परिजन भागते दौड़ते घटनास्थल तक आये लेकिन बच्चों का कहीं कोई आता पता नहीं चल पाया।(Bihar News 16)
स्थानीय लोगों ने पहले नाव की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।
स्थानीय लोगों ने पहले नाव की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। बाद में NDRF की टीम मौके पर पहुँची। उन्होंने ने भी काफी देर तक राहत और बचाव कार्य चलाया। तीनों को तलाशने का काम देर शाम तक चलता रहा। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।