प्लेटफॉर्म टिकट हुआ सस्ता,रेलयात्रियों में खुशी।
बिहार।पटना।मोकामा। (Bihar News 11)भारतीय रेल ने कोरोना काल में प्लेटफॉर्म टिकट को महंगा कर दिया था दानापुर रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत ₹50 कर दी गई थी।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
अब यात्रियों को प्लेटफार्म टिकट के लिए जेबें कम ढीली करनी पड़ेगी।
दानापुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया अब यात्रियों को प्लेटफार्म टिकट के लिए जेबें कम ढीली करनी पड़ेगी। अभी तक दानापुर डिवीजन के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए यात्रियों को ₹50 चुकाने पड़ते थे। अब इसे घटाकर ₹10 कर दिया गया है तो यात्रियों को ₹40 का लाभ होने वाला है।(Bihar News 11)
बुजुर्गों और खासकर महिलाओं को ट्रेन में बिठाने के लिए परिजन प्लेटफार्म टिकट खरीद कर आते थे ।
अब ऐसे यात्रियों को राहत मिलेगी जो अपने सगे संबंधी को ट्रेन में बिठाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट खरीदते थे। बुजुर्गों और खासकर महिलाओं को ट्रेन में बिठाने के लिए परिजन प्लेटफार्म टिकट खरीद कर आते थे उन्हें प्लेटफॉर्म टिकट की कम कीमत के वजह से राहत मिलेगी।(Bihar News 11)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
रेलवे स्टेशनों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है ।
प्रभात कुमार ने बताया कि दानापुर रेल डिवीजन के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में काफी कुछ किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है ।प्लेटफार्म को गंदा करने वालों पर सख्ती से जुर्माना लिया जा रहा है ।यात्रियों को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-


विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।