मुंगेर सांसद ललन सिंह का बड़ा आरोप।

मुंगेर सांसद ललन सिंह का बड़ा आरोप।

बिहार ।पटना ।(Bihar News 01)जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने जदयू को मजबूत करने के साथ-साथ विपक्ष को कमजोर करने के लिए भी कमर कस लिया है। वह लगातार राजद, कांग्रेस पर जुबानी हमला करते रहते हैं।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

ललन सिंह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने कैबिनेट के पशुपालन मंत्री भोलाराम तूफानी से फर्जी दस्तावेजों पर दस्तखत कराया था।(Bihar News 01)

पशुपालन घोटाला में लालू प्रसाद यादव के साथ साथ भोलाराम तूफानी का भी नाम आया था।

ज्ञात हो कि बिहार के चर्चित पशुपालन घोटाला में लालू प्रसाद यादव के साथ साथ भोलाराम तूफानी का भी नाम आया था उन्हें जेल भी जाना पड़ा था और सदमे की वजह से उनका निधन हो गया था।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

उनके (लालू यादव) शासनकाल में दलितों को बहुत सम्मान मिलता था।

सांसद ललन सिंह ने यह सारी बातें लालू यादव की उस बात की प्रतिक्रिया स्वरूप बताइ जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके (लालू यादव) शासनकाल में दलितों को बहुत सम्मान मिलता था।

भोलाराम तूफानी से उड़ते हुए हेलीकॉप्टर में पशुपालन घोटाला के फर्जी दस्तावेज में दस्तखत करा लिए थे।

सांसद ललन सिंह ने ट्वीट करके कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने आपको महादलित का सबसे बड़ा नेता कहते हैं जबकि वह आज महा दलित समाज का मजाक उड़ा रहे हैं।

इसी दस्तखत के दम पर उन्होंने सरकारी खजाना लूटा और देश-विदेश में अकूत संपत्ति अर्जित की।

सांसद राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने भोलाराम तूफानी से उड़ते हुए हेलीकॉप्टर में पशुपालन घोटाला के फर्जी दस्तावेज में दस्तखत करा लिए थे। इसी दस्तखत के दम पर उन्होंने सरकारी खजाना लूटा और देश-विदेश में अकूत संपत्ति अर्जित की।

नीतीश कुमार ने महा दलित समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए अथक प्रयास किया और महा दलितों को एक सम्मानजनक स्थिति में ला खडा किया है।

मुंगेर सांसद ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने महा दलित समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए अथक प्रयास किया और महा दलितों को एक सम्मानजनक स्थिति में ला खडा किया है।

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Bihar News 01
Mokama ,मोकामा
Bihar News 01

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!