बिहार नगर निकाय चुनाव पर लगेगी रोक?

बिहार नगर निकाय चुनाव पर लगेगी रोक?(Bihar municipal elections will be banned Mokama)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में नगर परिषद चुनाव 10 अक्टूबर को होने वाला है। सभापति, उपसभापति सहित 28 वार्ड में वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए 10 अक्टूबर को वोटिंग होने वाला है।नगर परिषद के सभापति पद के लिए कुल 18 लोगों ने नामांकन दाखिल करवाया था।एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। अब सभापति के लिए कुल 17 जबकि उपसभापति पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं।(Bihar municipal elections will be banned Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Bihar municipal elections will be banned Mokama
विज्ञापन

अलग अलग वार्ड में वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवार अपना अपना किस्मत आजमा रहे हैं। (Mokama Online)

अलग अलग वार्ड में वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवार अपना अपना किस्मत आजमा रहे हैं। इन दिनों मोकामा में चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है।मोकामा नगर परिषद क्षेत्र की हर गली चुनावी रंग में रंग चुकी है।हर चौक चौराहे पर चुनावी चर्चा हो रही है। अपने अपने उमीदवारों के पक्ष में लोग दलीलें दे रहे हैं।(Bihar municipal elections will be banned Mokama)

Bihar municipal elections will be banned Mokama
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

अब खबर आ रही है क्या नगर निकाय के चुनाव पर रोक लग जायेगी।(Mokama Online)

अब खबर आ रही है क्या नगर निकाय के चुनाव पर रोक लग जायेगी।अब इस सबाल के जबाब के लिए आपको 4 अक्टूबर तक रुकना पड़ेगा।दरअसल बिहार निकाय चुनाव को लेकर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है।कल गुरुवार को सुनवाई पूरी हो चुकी है लेकिन कोर्ट अपना फैसला 4 अक्टूबर को सुनाएगी।(Bihar municipal elections will be banned Mokama)

Bihar municipal elections will be banned Mokama
विज्ञापन

अब 4 अक्टूबर को ही पता चल पाएगा कि नगर निकाय चुनाव अपने तय तिथि में ही सम्पन्न होगी या रोक लगेगी।(Mokama Online)

अब 4 अक्टूबर को ही पता चल पाएगा कि नगर निकाय चुनाव अपने तय तिथि में ही सम्पन्न होगी या रोक लगेगी।मामला बिहार नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण का है।स्थानीय नगर निकाय के चुनाव में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अहम फैसला सुनाया गया था।दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि किसी राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण की अनुमति तब तक नहीं दी जा सकती जबतक राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय मानकों को पूरा नहीं कर लेती।साल 2010 में ही सुप्रीम कोर्ट ने मानक तय कर दिए थे।(Bihar municipal elections will be banned Mokama)

Bihar municipal elections will be banned Mokama
विज्ञापन

बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के मानक की अनदेखी कर नगर निकाय की चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी ।(Mokama Online)

बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के मानक की अनदेखी कर नगर निकाय की चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी ।इसी आरोप को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इस संबंध में मामला पहले से ही पटना है कोर्ट में लंबित है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार नगर निकाय चुनाव 10 अक्टूबर को होने जा रहा है तो पटना हाईकोर्ट को 10 अक्टूबर से पहले फैसला सुना देना चाहिए।(Bihar municipal elections will be banned Mokama)

Bihar municipal elections will be banned Mokama
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!