लड़खड़ाता लोकतंत्र, भेड़ बकरी की तरह बिक रहे जनप्रतिनिधि।
लड़खड़ाता लोकतंत्र, भेड़ बकरी की तरह बिक रहे जनप्रतिनिधि।(Bihar MLC Election 2022 JDU BJP RJD Congres LJP)
बिहार।पटना।कल बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव का नतीजा आ गया।राजनीतिक दलों के हिसाब से देखा जाय तो भाजपा ने 7 ,राजद ने 6 ,जदयू ने 5 ,रालोजपा ने 1 ,कांग्रेस ने 1 और कुल 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।(Bihar MLC Election 2022 JDU BJP RJD Congres LJP)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

24 में से 16 सीटों पर जिनके पास जितना ज्यादा पैसा था वही जीते।(Mokama Online)
इस जीत का दूसरा पक्ष ये भी है कि 24 में से 16 सीटों पर जिनके पास जितना ज्यादा पैसा था वही जीते।ऐसा नहीं कि हारने वाले उम्मीदवार साधारण परिवार से थे।इस चुनाव में 99 प्रतिशत उम्मीदवार धनाढ्य थे।उन्होंने इस चुनाव में पानी की तरह पैसा बहाया है।अपने आप को गरीब गुरबों की पार्टी कहने वाली बड़ी बड़ी पार्टियां भी इन धन्नासेठों को ही टिकट देती है, आखिर क्यों?(Bihar MLC Election 2022 JDU BJP RJD Congres LJP)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सभी मतदाताओं की पहचान सार्वजनिक होती है।उनसे संपर्क करना आम मतदाताओं की अपेक्षा आसान होता है।(Mokama Online)
इस MLC चुनाव में स्थानीय जनप्रतिनिधि वोट करते हैं। सभी मतदाता नगर परिषद, नगर पंचायत ,विधानसभा, लोकसभा या विधानपरिषद के सदस्य होते हैं।विधानसभा लोकसभा के उलट इसमें गिनती भर लोग मतदाता होते हैं।सभी मतदाता किसी न किसी जगह से जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं। सभी मतदाताओं की पहचान सार्वजनिक होती है।उनसे संपर्क करना आम मतदाताओं की अपेक्षा आसान होता है।इसलिए उम्मीदवार इन्हें अपने पक्ष में मतदान करने के एवज में प्रलोभन दे पाते हैं।(Bihar MLC Election 2022 JDU BJP RJD Congres LJP)
इस बार विधान सभा में जीतने वाले अधिकतर उम्मीदवार करोड़पति है। (Mokama Online)
अब बात करते हैं कल के चुनाव परिणाम पर।इस बार विधान सभा में जीतने वाले अधिकतर उम्मीदवार करोड़पति है।कई कई उम्मीदवार तो हजार करोड़ के मालिक हैं।इस बार MLC चुनाव में 24 में 16 उनलोगों ने जीत हासिल की है जिनकी सम्पति भी अधिक थी।अगर जीते हुए प्रत्याशियों की औसत संपति की गणना की जाय तो लगभग 73 करोड़ रुपये है।अब सोचिये की ये 100 -100 करोड़ के लोग किसी भी सदन में आखिर क्यों जाना चाहते हैं।(Bihar MLC Election 2022 JDU BJP RJD Congres LJP)
जनप्रतिनिधि चाहे जितना ढोंग करलें ये सभी उस शपथ को भूल चुके है जो उन्होंने निर्वाचित होते हुए ईश्वर को साक्षी मानकर ली थी। (Mokama Online)
इस MLC चुनाव में मतदान करने वाले में से 90 प्रतिशत जनप्रतिनिधि किसी न किसी लालच में ही वोट करते हैं।समाज में बैठ कर ये जनप्रतिनिधि चाहे जितना ढोंग करलें ये सभी उस शपथ को भूल चुके है जो उन्होंने निर्वाचित होते हुए ईश्वर को साक्षी मानकर ली थी।(Bihar MLC Election 2022 JDU BJP RJD Congres LJP)
इस चुनाव में 99 प्रतिशत उम्मीदवार धनाढ्य थे।(Mokama Online)
इन ढोंगी जनलरतिनिधियों ने ईश्वर को भी नहीं छोड़ा है।जरा पढ़िए उस शपथ को जो हर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को लेनी होती है।”मैं ______________ ईश्वर की शपथ लेता हूँ/सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूँ कि जो विषय पीठासीन पदाधिकारी या सशक्त स्थायी समिति के सदस्य के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जाएगा अथवा मुझे ज्ञात होगा उसे किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को ,तब के सिवाय जबकि अपने कर्तव्यों के सम्यकब,निर्वहन के लिए ऐसा करना अपेक्षित हो , मैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संसूचित या प्रकट नहीं करूंगा।”(Bihar MLC Election 2022 JDU BJP RJD Congres LJP)
दूर दूर तक लोकतंत्र की रक्षा करने को कोई सिपाही खड़ा नहीं दिखता। (Mokama Online)
कल के चुनाव परिणाम को देखते हुए लगता है कि ज्यादातर मतदाताओं ने जो शपथ ली थी उसको कायम रखने में उनकी जरा भी रुचि नहीं।ढोंगी और लालची जनप्रतिनिधि वार्ड कमिश्नर और मुखिया बने बैठे हैं।ये सब सेवा के नाम पर मेवा खा रहे हैं।लोकतंत्र लहूलुहान हो लड़खड़ा रहा है। दूर दूर तक लोकतंत्र की रक्षा करने को कोई सिपाही खड़ा नहीं दिखता।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।