मोकामा में प्रार्थना सभा में शामिल हुए मंत्री अशोक चौधरी


मोकामा। उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्व. बाबू श्याम किशोर सिंह की प्रार्थना सभा बुधवार को मोकामा के सकरवार टोला स्थित शांति निकेतन में आयोजित हुई। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कुमार शानू ने अपने दादा के सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, छात्र नेता दिव्यांशु भारद्वाज, उद्यमी अजय सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने श्याम बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नीलेश कुमार माधव, सुजीत कुमार भट्टू, चंदन कुमार, बजरंगी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!