आज हुए वज्रपात से 6 की मौत

बिहार में आज हुए भारी बारिश में पटना हुआ पानी पानी।भारी जल जमाव से लोग परेशान हो रहे हैं।एक ओर जंहा लोगों को गर्मी से राहत मिली है, धान उपजाने वाले किसानों को उम्मीद है कि फसलें लहलहा उठेगी वंही दूसरी ओर तूफानी बारिश में वज्रपात से 6 लोगों की मौत से मातम पसर गया है।पटना में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।मौसम विभाग ने मंगलवार को सिवान,शिवहर,समस्तीपुर,बक्सर, पटना,बेगूसराय,जहानाबाद आदि जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया था।आज हुई वज्रपात से 6 लोगों की मौत की सूचना है।भोजपुर जिले में एक छात्रा सहित 2 लोगों को मरने की सूचना है।सोमवार को भी 2 लोग वज्रपात से अपनी जान गवाँ बैठे थे।वैशाली जिले में भी 2 लोगों की मरने की खबर की पुष्ठि हुई है।गोपाल गंज जिले में 2 बच्चों की मौत की खबर है।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858

अन्य जिलों में भी वज्रपात का भयावह रूप देखने को मिला है।6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका स्थानित अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!