चीन ,इटली सहित पूरी दुनिया में कहर बरपा चुका कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार के मुखिया नितीश कुमार ने राज्य में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन होगा। हालांकि इस दौरान सारी जरूरी सामान बिकते रहेंगे और जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। किसी भी जरूरी समान की किल्लत नहीं होने दी जाएगी.देश के इस मुश्किल वक्त में जो भी काला बाजारी करते पकड़े जायेंगे उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मुंगेर के एक व्यक्ति की मौत पर शोक व्यक्त किया है और मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से भी सहायता राशि देने का निर्देश दिया गया है ।