मरे हुए आईएएस बने एडिशनल सेक्रेटरी, रिटायर्ड अधिकारी का हुआ प्रमोशन।

मरे हुए आईएएस बने एडिशनल सेक्रेटरी, रिटायर्ड अधिकारी का हुआ प्रमोशन।(Bihar Govt Job Promotion Insurance Policy)

बिहार।पटना।बिहार भ्र्ष्टाचार की राजधानी बन चुका है। सरकारी दफ्तर में छोटे बड़े हर काम के लिए चढ़ावा देना पड़ता है। एक आम आदमी छोटे छोटे कार्यों के लिए कितना घिसता है बिहार के दफ्तरों में ये बिहार का बच्चा बच्चा बता देगा।भ्र्ष्टाचार की गंगा में छोटे बड़े हर कद के अधिकारी शामिल हैं।सभी अधिकारी निर्भय होकर रिश्वत लेते हैं, अगर कभी जांच बैठती है तो उन्हें भी रिश्वत देकर मुँह चुप करा दिया जाता है।(Bihar Govt Job Promotion Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Bihar Govt Job Promotion Insurance Policy
विज्ञापन

बिहार सरकार ने 25 आईएएस अधिकारियों को 2016 व 2017 के प्रभाव से एडिशनल सेकेरट्री रेंक में पदोन्नति दी है।(Mokama Online)

लापरवाही और भ्र्ष्टाचार में बिहार सुपर पॉवर बन चुका है। ताज़ा मामला दो आईएएस अधिकारियों को एडिशनल सेकेरट्री बनाये जाने का है।14 अन्य रिटार्यड आईएएस को भी इसी रेंक पर प्रमोशन दी गई है।विपक्ष ने मृतक आईएएस को प्रमोशन देने के मामले में घेरा है।ज्ञात जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने 25 आईएएस अधिकारियों को 2016 व 2017 के प्रभाव से एडिशनल सेकेरट्री रेंक में पदोन्नति दी है।महामारी में जान गवांने वाले मृत आईएएस अधिकारी विजय रंजन और रामेश्वर पांडेय भी शामिल हैं।इन दोनों को को ये पदोन्नती 2017 के प्रभाव से दी गई है।(Bihar Govt Job Promotion Insurance Policy)

Bihar Govt Job Promotion Insurance Policy
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

14 सेवानिवृत हो चुके अधिकारियों को भी पदोन्नति दी गई है।(Mokama Online)

एक ओर जँहा मृत आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति फि गई वंही दूसरी ओर 14 सेवानिवृत हो चुके अधिकारियों को भी पदोन्नति दी गई है।सेवानिवृत्त होने के बाद पदोन्नती पाने वालों में राकेश मोहन,राज कुमार सिन्हा, दयानंद मिश्रा, अरुण कुमार, श्याम किशोर, निवेदिता राय, ॐ प्रकाश पाल, पंकज पटेल ,जयशंकर प्रसाद,कृष्णानंद सिंह, मनोज कुमार झा,ऋषिदेव झा, विमलेश झा, प्रभु राम और संजू कुमार सिंह का नाम शामिल है।(Bihar Govt Job Promotion Insurance Policy)

Bihar Govt Job Promotion Insurance Policy
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Bihar Govt Job Promotion Insurance Policy
विज्ञापन
Bihar Govt Job Promotion Insurance Policy
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!