महिला प्राचार्या को शिक्षकों ने लात घूंसों से पीटा, देखते रहे बच्चे।
महिला प्राचार्या को शिक्षकों ने लात घूंसों से पीटा, देखते रहे बच्चे।(Bihar Education System Education Insurance Policy)
बिहार।पटना।बिहार सरकार शिक्षा में सुधार के जितने दावे कर ले, सबकी पोल परत दर परत खुलते रहती है।कभी दूषित भोजन बच्चों को पड़ोसा जाता है तो कभी एक ही कमरे में तीन तीन क्लास के बच्चे को पढ़ाया जाता है।बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा लेट लतीफी और बिना उपस्तिथि के पूरे वेतन लेने के किस्से रोजाना अखबारों की शोभा बढ़ाते हैं।अयोग्य शिक्षकों के मूर्खतापूर्ण वीडियो को देखकर पूरा देश बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर कहकहे लगाता है।(Bihar Education System Education Insurance Policy)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

प्रिंसिपल शारदा कुमारी ने लेट आने वाली शिक्षिकाओं पर कमरा बंद कर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। (Mokama Online)
ताज़ा मामला राजधानी पटना के विक्रम में राजकीय बुनियादी विद्यालय की है जँहा लेट आने वाले शिक्षकों ने ही प्राचार्या की लात जूतों से पिटाई कर दी।प्रिंसिपल शारदा कुमारी ने लेट आने वाली शिक्षिकाओं पर कमरा बंद कर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। शारदा कुमारी का कहना है कि लेट आने उन शिक्षिकाओं को उन्होंने रोका-टोका तो वे लोग गालियां देने लगीं, फिर कमरे में मुझे बंद किया और मेरे साथ मारपीट की। मेरे सीने पर लात और जूते मारे।(Bihar Education System Education Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है।(Mokama Online)
विक्रम के निसरपुरा गांव में राजकीय बुनियादी विद्यालय की प्रधान शिक्षिका शारदा कुमारी को विद्यालय की शिक्षिका रानी कुमारी, रितु कुमारी और रूपा कुमारी ने कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी।विद्यालय की तीनों शिक्षिका हमेशा विद्यालय में लेट पहुंचती थी।मामला पुलिस थाने तक पहुँच गया है।विक्रम थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधान शिक्षिका शारदा कुमारी द्वारा विद्यालय की 3 शिक्षिकाओं रानी कुमारी, रितु कुमारी और रूपा कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है।(Bihar Education System Education Insurance Policy)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।