बिहार दरोगा तैयारी को लेकर निशुल्क टेस्ट का आयोजन।
बिहार दरोगा तैयारी को लेकर निशुल्क टेस्ट का आयोजन।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा ।आने वाली 20 मार्च को विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय के द्वारा निशुल्क टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।बिहार दरोगा मेंस के सिलेबस के आधार पर अनुभवी शिक्षकों और छात्रों द्वारा तैयार प्रश्नों के द्वारा टेस्ट लिया जा रहा है।(Bihar Daroga Free Test)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

परीक्षार्थी अपने पंजीयन के लिए कृपया नीचे दिए नंबरों से संपर्क करें 8210052727, 8804520972 ।(Mokama Online)
आने वाली 20 मार्च को सुबह 07 बजे से 08:30 बजे तक टेस्ट का समय रखा गया है।अगर परीक्षार्थी या छात्र इस निशुल्क टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं तो कृपया अपना पंजीयन 19 मार्च से पहले सुनिश्चित करें।परीक्षार्थी अपने पंजीयन के लिए कृपया नीचे दिए नंबरों से संपर्क करें 8210052727, 8804520972 ।सभी परीक्षार्थी को 20 मार्च को सुबह 6:30 बजे का विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय ,महादेव स्थान मोकामा में रिपोर्टिंग करनी है।अपने साथ काला और लाल कलम लेकर आएं।(Bihar Daroga Free Test)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
गंगा तट पर अवस्थित यह पुस्तकालय विद्या का केंद्र रहा है।(Mokama Online)
ज्ञात हो की विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय दशकों से अपनी सेवा दे रहा है । अबतक सैकड़ों विधार्थी ने इस जगह अध्यन करते हुए सफलता अर्जित की है।गंगा तट पर अवस्थित यह पुस्तकालय विद्या का केंद्र रहा है।(Bihar Daroga Free Test)

दरोगा की तैयारी कैसे करें ।(Mokama Online)
दरोगा की तैयारी में जुटे अभ्यार्थी को परीक्षा का संपूर्ण पैटर्न एवं सिलेबस ज्ञात होनी चाहिए। छात्रों को परीक्षा से पहले अंतिम 12 वर्षों का प्रैक्टिस सेट एवं तकरीबन 10 मॉडल पेपर जरूर सॉल्व करना चाहिए ।करेंट अफेयर्स ,सामान्य ज्ञान, संविधान एवं बिहार स्पेशल पर ज्यादा फोकस होना चाहिए ।सबसे जरूरी बात खुद पर आत्मविश्वास रखें कि मैं यह कर सकता हूं।(Bihar Daroga Free Test)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।