दियरांचल का कुख्यात ददनी हुआ गिरफ्तार।।
बिहार।पटना।बक्सर।(Bihar Crime News 40)बक्सर नियाजीपुर का रहने वाला ददनी यादव हुआ गिरफ्तार।बक्सर दियरांचल का कुख्यात ददानी बहुत दिनों से फरार चल रहा था।कल बुधवार को अपनी पत्नी उषा देवी का मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन करवाने के लिए अपने लाव लश्कर के साथ सिमरी प्रखंड कार्यालय पहुंचा था ददनी यादव।उसकी पत्नी उषा देवी नियाजिपुर खुर्द की निवर्तमान मुखिया है।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

चालक ददनी ने पुलिस से बचने के लिए भेष बदल रखा था।
चालक ददनी ने पुलिस से बचने के लिए भेष बदल रखा था। जुलूस में भी छुप छुप कर चल रहा था।वह अपने समर्थकों के साथ नामांकन करवाने के लिए प्रखंड कार्यालय में पहुंच चुका था।SDPO राज खुद प्रखंड कार्यालय की मॉनिटरिंग कर रहे थे।उषा देवी के नामांकन के बाद जैसे ददनी यादव प्रखंड मुख्यालय से बाहर निकल रहा था।पुलिस को भीड़ में छुपे ददनी यादव के भेष भूसा पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, उसकी पहचान ददनी यादव के रूप में हुई।(Bihar Crime News 40)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

SDPO राज ने मीडिया को बताया की ददनी यादव सिमरी थाना का नामजद वारंटी था
SDPO राज ने मीडिया को बताया की ददनी यादव सिमरी थाना का नामजद वारंटी था,कई मुकदमे में वह अभियुक्त है।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार कोशिश कर चुकी थी।हर बार वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था।इसके खिलाफ कोर्ट के द्वारा गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था।(Bihar Crime News 40)
ददनी यादव के गिरफ्तारी के बाद शांतिपूर्ण मतदान की उम्मीद की जा रही है।
ददनी यादव के गिरफ्तारी के बाद शांतिपूर्ण मतदान की उम्मीद की जा रही है।पुलिस ने बताया की इसके आतंक की वजह से चुनाव में वोटरों को प्रभावित होने का खतरा था।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।