बिहारियों को मुफ्त मिले AK-47 ।
बिहार ।पटना ।बाढ़ ।(Bihar Crime News 26)आज तक आपने मुफ्त शिक्षा, मुफ्त राशन, मुफ्त दवाइयां जैसे मांग को लेकर कई राजनेताओं को मुखर होते हुए देखा और सुना होगा। आज भाजपा नेता और बाढ़ से विधायक ज्ञानू ने विधानसभा में बिहारियों के लिए मुफ्त AK-47 की मांग कर दी।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
पिछले 10 दिनों में चार बिहारियों को जम्मू कश्मीर में निशाना बनाकर जान से मार दिया गया है।
(Bihar Crime News 26)पिछले 10 दिनों में चार बिहारियों को जम्मू कश्मीर में निशाना बनाकर जान से मार दिया गया है। कल से ही बिहारियों की हत्या पर बिहार की सियासत गर्म हो चुकी है। कल जहां बेगूसराय के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने भारत-पाकिस्तान के मैच को रद्द कर देने की मांग की थी ,वही आज बाढ़ विधायक ज्ञानू ने जम्मू कश्मीर में रह रहे बिहारियों के लिए मुफ्त AK-47 देने की मांग की है।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
हर बिहारी को AK-47 दे दिया जाए तो वह अपनी जान माल की रक्षा कर सकते हैं।
ज्ञानू ने बिहारियों के लिए मुफ्त AK-47 देने को लेकर अपना तर्क दिया है कि बिहारी मेहनती हैं और कहीं भी जाकर मेहनत करते हैं और अपने जीवन का भरण पोषण करते हैं। आज बिहारियों के साथ जम्मू कश्मीर में अत्याचार हो रहा है। हर बिहारी को अपनी रक्षा करने का हक है। अगर जम्मू कश्मीर के हर बिहारी को AK-47 दे दिया जाए तो वह अपनी जान माल की रक्षा कर सकते हैं।(Bihar Crime News 26)
जम्मू कश्मीर में बिहार से आए लोगों को मुफ्त में AK 47 दिया जाए ।
बाढ़ विधायक ज्ञानू ने आज विधानसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी बहुत ही कायरता पूर्ण कार्य कर रहे हैं। वह गरीब और निहत्थे बिहारियों को चुन चुन कर निशाना बना रहे हैं। ये सभी आतंकवादी पाकिस्तानी हैं और इस तरह की बर्बरता पूर्ण घटना को अंजाम दे रहे हैं ।उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से आग्रह किया की जम्मू कश्मीर में बिहार से आए लोगों को मुफ्त में AK 47 दिया जाए और इसके लिए संविधान में संशोधन किया जाय।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।