फेसबुक लड़की प्लेबॉय ठगी।सायबर क्राइम 5 गिरफ्तार ।

फेसबुक लड़की प्लेबॉय ठगी।

बिहार। पटना। नालंदा।(Bihar Crime News 18) आज के युग में सोशल मीडिया का महत्व कितना है। आप बस अंदाजा लगा सकते हैं कि सोशल मीडिया से ही कई देशों की सरकार बदल जाती है। मगर इसका एक दूसरा काला पक्ष भी है।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बिहार में सोशल मीडिया फेसबुक पर लड़की की फोटो लगाकर लड़के को कर रहे हैं ब्लैक मेल।

बिहार में सोशल मीडिया फेसबुक पर लड़की की फोटो लगाकर लड़के को कर रहे हैं ब्लैक मेल। लड़की की फोटो लगा कर देते हैं प्लेबॉय बनने का ऑफर और नौकरी के नाम पर ऐंठते हैं रुपए।(Bihar Crime News 18)

पुलिस ने लड़कियों की प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे ठगने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस ने लड़कियों की प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे ठगने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस के सामने जो राज खोले हैं उसे सुनकर एक बार पुलिस भी चकरा गई। आरोपी फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर लड़की का फोटो लगाते हैं फिर लड़कों को प्लेबॉय बनने का ऑफर देते हैं और उसके एवज में रुपए ऐंठते हैं।(Bihar Crime News 18)

सभी आरोपी नालंदा,शेखपुरा और नावादा के रहने वाले हैं ।

मामला नालंदा जिला का है। सदर डीएसपी डॉ शिबली नोमानी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा के पिंटू, लक्ष्मण ,मुकेश ,शेखपुरा के गौतम और नवादा के किशोर प्रसाद हैं। नालंदा पुलिस ने इन लोगों के पास से 30 से ज्यादा स्मार्ट फोन बरामद किए हैं जबकि इनके पास लगभग 40000 रुपए और 5 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो लगाकर लोगों को प्ले बॉय बनने का अवसर देते हैं।

DSP ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की ये सभी फेसबुक और वाट्स अप के जरिए लोगों को फंसाते हैं। सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो लगाकर लोगों को प्ले बॉय बनने का अवसर देते हैं जब लोग इसके लिए तैयार हो जाते हैं तो उनसे लड़कियों की फोटो भेज पैसे ऐंठते थे।

ये भी पढ़ें:-सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Bihar  Crime News 18
Bihar  Crime News 18

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!