गोविंद मित्रा रोड के दो दवा स्टॉकिस्ट के यहा छापा, नकली दवाइयां मिलने का शक।
बिहार। पटना।(Bihar Crime News 11) बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी में सबसे बड़ा छापा। राजधानी पटना के व्यस्ततम गोविंद मित्रा रोड के दो दवा व्यवसायियों के यहां छापा पड़ने पर हड़कंप मचा हुआ है। बिना बैच के मिल रही है दवाइयां।उच्च रक्तचाप की दवाइयां कंहा से आई कुछ पता नहीं।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
कई तरह की नकली दवाइयां मिलने का अंदेशा लगाया गया है।
कई दवाइयां ऐसी मिली है जो संदिग्ध हैं अब उन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया है जांच के बाद ही खुलासा होगा कि यह दवाई नकली है या असली। गुरुवार सुबह से ही दो अलग-अलग टीमों ने एक साथ दोस्त जॉकी स्टोर के यहां छापेमारी की है और वहां पर कई तरह की नकली दवाइयां मिलने का अंदेशा लगाया गया है।(Bihar Crime News 11)
एंटी रेबीज दवाइयों का नहीं है फ्रीजर चैन।
एंटी रेबीज दवाइयों का नहीं है फ्रीजर चैन। यहां पर ऐसी एंटी रेबीज दवाइयां मिली है जिस जिसे सही तरीके से फ्रीज नहीं किया गया है और यह दवाइयां लगभग बेअसर हो चुकी है।
बिना बिल और बिना बैच की करोड़ों की दवाइयों के स्टॉक यहां उपलब्ध है।
अमन और मनोज कुमार दास की अलग-अलग टीमों ने आज गोविंद मित्रा रोड के जय लक्ष्मी इंटरप्राइजेज और कुणाल फार्मा में छापेमारी की यह नकली दवाई मिलने का अंदेशा लगाया जा रहा है। इनके अभिनव फ्रीजर चैन की दवाइयां पकड़ी गई हैं जबकि कई दवाइयां ऐसी है जिसका कोई मैच नहीं मिल रहा है। बिना बिल और बिना बैच की करोड़ों की दवाइयों के स्टॉक यहां उपलब्ध है।(Bihar Crime News 11)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कहां से आई बीपी की दवाइयां दवाइयां यह जांच के घेरे में हैं।
कहां से आई बीपी की दवाइयां दवाइयां यह जांच के घेरे में हैं। कुणाल फार्मा में कई संदिग्ध दवाएं मिले जिसमें उच्च रक्तचाप गैस की दवाइयां एंटीबायोटिक दवाई शामिल है। कहीं दवाइयों का तो बैच ही उपलब्ध नहीं है जबकि कई दवाइयां ऐसी है जिसका बिल दुकानदार के पास नहीं है।(Bihar Crime News 11)
दवाइयों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।
दवाइयों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद इसकी रिपोर्ट सहायक औषधि नियंत्रक को भेज दी गई है।
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-



विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।