लेडी डॉन जो देती है हत्या लूटपाट को अंजाम
बिहार। पटना।(Bihar Crime News 10)पटना की लेडी डॉन जिसकी बोलती है तूती।हत्या,लूटपाट, ड्रग्स जैसे तमाम आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाली आखिर यह है कौन।
पटना है परेशान ।
पिछले कई दिनों से पटना पुलिस के सामने ऐसे कई मामले आए जिसमें हत्या , लूटपाट ,ड्रग सप्लाई जैसे गंभीर अपराधों में महिलाओं का नाम सामने आ रहा है। राजधानी पटना के बड़े-बड़े दुकानों में चोरी की घटना में भी महिलाओं का नाम आगे आ रहा है।(Bihar Crime News 10)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
2019 में जब राधा देवी की गिरफ्तारी हुई थी तो इनके साथ ड्रग्स और 10 लाख रुपए भी बरामद हुए थे।
अक्टूबर 2019 में पटना पुलिस ने ब्राउन शुगर और अन्य ड्रग्स के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया था इनमें से एक ब्राउन शुगर की मुख्य सप्लायर भाभी जी और राधा देवी भी थी। राधा का नेटवर्क राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में इस तरह फैला हुआ है कि कोई भी ड्रग्स तस्कर इनसे अछूता नहीं है।2019 में जब राधा देवी की गिरफ्तारी हुई थी तो इनके साथ ड्रग्स और 10 लाख रुपए भी बरामद हुए थे।(Bihar Crime News 10)
साल 2020 में बख्तियारपुर के एक रेलवे ठेकेदार की हत्या हो गई थी।
पिछले साल 2020 में बख्तियारपुर के एक रेलवे ठेकेदार की हत्या हो गई थी।पुलिस ने जब गहराई से इस हत्या की छानबीन की तो इस हत्या के पीछे भी एक महिला डॉन आभा का हाथ है। पुलिस ने वारदात के कुछ दिनों के अंदर ही आभा को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस से पूछताछ में आभा ने बताया कि वह हुस्न के जाल में फंसा कर लोगों को ब्लैकमेल करती है। रेलवे ठेकेदार को भी उसने हुस्न के जाल में फंसाया था और मोटी रकम वसूलने के चक्कर में उसकी हत्या कर दी।
महिला जिसे सरगना दीदी के नाम से बुलाते हैं।
राजधानी पटना में कई सरगनाओं को चोरी की गई स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध कराने में भी महिला का हाथ है जिसे सरगना दीदी के नाम से बुलाते हैं। दीदी के संपर्क में कई दर्जन छोटे बड़े अपराधी हैं जिन्हें वह चोरी के सामान, मोटरसाइकिल और अन्य तरह की चीजें सप्लाई करती है। पुलिस ने जब दीदी के बारे में जांच पड़ताल की तो दीदी का नाम पुष्पा और पता कंकड़बाग सामने आया। पुलिस की छापेमारी में यह नाम गलत और ठिकाना भी फर्जी निकला।
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पटना के कई ज्वेलरी शॉप है इन लेडी डॉन के निशाने पर।
राजधानी पटना के कई ज्वेलरी शॉप है इन लेडी डॉन के निशाने पर। अभी 5 दिन पहले ही राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड पर अवस्थित ज्वेलरी शॉप में एक लेडी डॉन ने वहां के स्टाफ को चकमा देकर तीन लाख के जेवर उड़ा लिए। इस लेडी डॉन ने बोरिंग रोड में ही एक अन्य ज्वेलरी शॉप में भी 4 लाख के जेवर की लूट की थी। इसलिए लेडी डॉन के गिरोह में सिर्फ महिलाएं ही भर्ती है।
पटना की पुलिस इन सभी लेडी डॉन पर नजर बनाए हुए हैं।
राजधानी पटना की पुलिस इन सभी लेडी डॉन पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अपने सूचनाओं के आधार पर उसके गैंग को तलाशने में जुट चुकी है।
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-



विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।